Current Affairs in Hindi – 20 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’20 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 20th September 2020 in Hindi (20 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. डब्ल्यूपीपी पीएलसी और कंटार के द्वारा जारी टॉप-75 ब्रांड्स की वैल्यू में लगातार 7वें साल कौन सा ब्रांड सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ब्रॉन्ड रहा है?
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई बैंक
- एलआईसी
प्रश्न 2. अमेरिकी सुप्रीमकोर्ट की न्यायाधीश रूथ बेडर गिंसबर्ग का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 62 वर्ष
- 74 वर्ष
- 87 वर्ष
- 95 वर्ष
प्रश्न 3. जोरावर सिंह ने कितने सेकंड में रोलर स्केट्स पहनकर 147 स्किपिंग करने यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम दर्ज कर लिया है?
- 15 सेकंड
- 30 सेकंड
- 45 सेकंड
- 60 सेकंड
प्रश्न 4. हाल ही में ______ में महामारी संशोधन विधेयक 2020 पास हो गया है?
- लोकसभा
- राज्यसभा
- निति आयोग
- योजना आयोग
प्रश्न 5. प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के तहत किसने आईएफएफ को न्यूट्रिशन एंड बायोसाइंसेस आईएनसी. (स्पिनको) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है?
- योजना आयोग
- निति आयोग
- वित आयोग
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
प्रश्न 6. कोरोना वायरस के रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?
- पहले
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
प्रश्न 7. इनमे से किसकी सख्त कार्रवाई से अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों ने “खादी’ ब्रांड नाम के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाले अपने 160 से अधिक वेब लिंक को हटा दिया है?
- योजना आयोग
- स्वराज आयोग
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
- महिला संसाधन आयोग
प्रश्न 8. ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने किस क्रिकेटर खिलाडी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- विराट कोहली
- एम एस धोनी
- सुरेश रैना
- कपिल देव
प्रश्न 9. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और किस क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये है?
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
- अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड
- अमीरात क्रिकेट बोर्ड
- जापान क्रिकेट बोर्ड
प्रश्न 10. निम्न मे से किस देश की मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 10 साल तक रिसर्च के बाद लोगों को दृष्टिहीनता से छुटकारा देने के लिए “बायोनिक आंख” विकसित की है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका
- अमेरिका