24-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 24 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

24 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 24th September 2021 in Hindi


हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत किस वर्ष तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जायेगा?

  • 2025
  • 2030
  • 2040
  • 2050

उत्तर: 2050 – हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वैश्विक आयात में 5.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चीन और अमेरिका के बाद 2050 में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जायेगा. वर्तमान में भारत 2.8 प्रतिशत आयात हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े आयातक देशों में आठवें स्थान पर है.


नासा ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के एक क्षेत्र पर पानी और बर्फ की खोज करने के लिए किस वर्ष में रोवर उतारने की घोषणा की है?

  • 2022
  • 2023
  • 2024
  • 2025

उत्तर: 2023 – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने नोबल क्रेटर के तौर पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के एक क्षेत्र पर पानी और बर्फ की खोज करने के लिए 2023 में रोवर उतारने की घोषणा की है. यह नोबेल क्रेटर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में एक प्रभाव गड्ढा है. जिसका निर्माण छोटे खगोलीय पिंड से टकराने की वजह से हुआ है.


निम्न में से किस आर्गेनाइजेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना स्वदेशी चार्जर विकसित किया है?

  • हौंडा
  • हीरो
  • ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया
  • ह्युदै कारपोरेशन

उत्तर: ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया – ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने देश में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना स्वदेशी चार्जर विकसित किया है. ARAI ने AC001 नामक चार्जर विकसित किया है.


भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार, किस वर्ष तक भारत औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा?

  • 2022
  • 2023
  • 2024
  • 2025

उत्तर: 2022 – हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2022 तक भारत औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा. ट्रांस फैट को सबसे खराब प्रकार का वसा माना जाता है.


केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में जम्मू में निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है?

  • डॉ. जितेंद्र सिंह
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • श्री रामनाथ कोविंद
  • श्री राजनाथ सिंह

उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह – केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू में उद्यमियों, खरीदारों, विक्रेताओं और निर्यातकों के लिए एक मंच ‘वाणिज्य सप्ताह’ के अवसर पर निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है.


भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” किस राज्य के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ है?

  • पंजाब
  • राजस्थान
  • उत्तराखंड
  • गुजरात

उत्तर: उत्तराखंड – भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ है. इस अभ्यास में दोनों टुकड़ियों ने भारतीय और नेपाली सैन्य धुनों कातालमेल बिठाया। उत्तर भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल नेसभा को संबोधित किया.


हाल ही में किसने केंद्र सरकार की NDA में महिलाओं के प्रवेश को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है?

  • दिल्ली हाईकोर्ट
  • राजस्थान हाईकोर्ट
  • निति आयोग
  • सुप्रीम कोर्ट

उत्तर: सुप्रीम कोर्ट – सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एस.के. कौल की अगुवाई वाली बेंच ने हाल ही में केंद्र सरकार की NDA में महिलाओं के प्रवेश को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है.


Current Affairs in Hindi – 23 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *