26-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 26 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

26 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 26th September 2021 in Hindi


लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो हाल ही में कौन सी बार कनाडा के प्रधानमंत्री चुने गए है?

  • पहली
  • तीसरी
  • चौथी
  • पांचवी

उत्तर: तीसरी – लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो हाल ही में तीसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री चुने गए है. वे वर्ष 2015 से सत्ता में हैं और 6 साल के कार्यकाल में उन्होंने 3 चुनाव जीते हैं.


हाल ही में यूपीएससी के IAS परीक्षा में किस राज्य के शुभम कुमार ने टॉप किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • बिहार

उत्तर: बिहार – हाल ही में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के IAS परीक्षा में बिहार राज्य के शुभम कुमार ने टॉप किया है. जबकि जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है.


निम्न में से किस एजेंसी ने हाल ही में “Fed to Fail?” रिपोर्ट जारी की है?

  • वर्ल्ड बैंक
  • निति आयोग
  • यूनिसेफ
  • एनटीपीसी लिमिटेड

उत्तर: यूनिसेफ – यूनिसेफ ने हाल ही में “Fed to Fail?” रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को वह भोजन या पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं जिनकी उन्हें अच्छी तरह से बढ़ने और बढ़ने के लिए जरूरत होती है.


संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम और किस संस्थान ने खाद्य सुरक्षा पर समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • निति आयोग
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान
  • यूनेस्को

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान – अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने हाल ही में पूरे भारत में खाद्य, पोषण सुरक्षा और आजीविका में सुधार के लिए कार्यक्रमों और अनुसंधान पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.


ज़ी एंटरटेनमेंट और किस मीडिया कंपनी ने दोनों के विलय के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?

  • हॉटस्टार
  • सोनी इंडिया
  • वूट
  • जियो सिनेमा

उत्तर: सोनी इंडिया – ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने दोनों के विलय के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. पुनीत गोयनका इस मर्ज किए गए ZEEL-SONY के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO बने रहेंगे.


आईपीएल में कौन सा खिलाडी किसी एक टीम के खिलाफ 1 हजार रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • विजय शंकर
  • पृथ्वी शॉ

उत्तर: रोहित शर्मा – मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गया है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 29 पारियों में 1015 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान उनका औसत 46.13 का रहा है.


Current Affairs in Hindi – 25 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *