29-September-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 29 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
29 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 29th September 2021 in Hindi
भाजपा की वरिष्ठ विधायक निमाबेन आचार्य किस राज्य की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- मध्य प्रदेश
उत्तर: गुजरात – भाजपा की वरिष्ठ विधायक निमाबेन आचार्य हाल ही में गुजरात राज्य की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं. उनका नाम गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल द्वारा प्रस्तावित किया गया था. वर्ष 1960 में गुजरात राज्य के गठन के बाद से, भाजपा विधायक निमाबेन आचार्य राज्य विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं हैं.
हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर से किस मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया है?
- पृथ्वी
- अग्नि
- आकाश
- ब्रह्मा
उत्तर: आकाश – हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर से आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण “आकाश प्राइम” का सफल परीक्षण किया गया है. इसने मानवरहित हवाई टारगेट को ट्रैक करके उसे हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. यह आकाश प्राइम का सिस्टम आधुनिक और बेहतर है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में “बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र” स्थापित करने की घोषणा की है?
- उत्तराखंड
- हिमाचल प्रदेश
- गुजरात
- बिहार
उत्तर: हिमाचल प्रदेश – केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में “बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र” स्थापित करने की घोषणा की है. यह राज्य के आकर्षक हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा.
लुईस हैमिल्टन हाल ही में कितने ग्रां प्री जीतने वाले पहले फॉर्मूला-वन ड्राइवर बन गए हैं?
- 50
- 100
- 150
- 200
उत्तर: 100 – लुईस हैमिल्टन हाल ही में 100 ग्रां प्री जीतने वाले पहले फॉर्मूला-वन ड्राइवर बन गए हैं. उन्होंने रूसी ग्रां प्री जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने रेस लीडर लैंडो नॉरिस को पीछे छोड़ दिया है. हैमिल्टन के बाद दूसरे स्थान पर मैक्स वेरस्टापेन रहे है.
29 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व हृदय दिवस
- विश्व किडनी दिवस
- विश्व कान दिवस
- विश्व नाक दिवस
उत्तर: विश्व हृदय दिवस – 29 सितम्बर को विश्वभर में विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस की शुरूआत वर्ष 2000 में की गई थी। पहले यह दिवस सितंबर माह के आखिरी रविवार को मनाया जाता था.
निम्न में से किस आयोग ने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- राष्ट्रीय महिला आयोग
- शिक्षा मंत्रालय
उत्तर: राष्ट्रीय महिला आयोग – राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आयोग भारत में कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रहा है.
श्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण का कौन सा संस्करण जारी किया है?
- 5वा
- 7वा
- 8वा
- 9वा
उत्तर: 7वा – आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण का 7वा संस्करण जारी किया है. यह विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है, जो स्वच्छ भारत मिशन-शहरी द्वारा किया जाता है.
निम्न में से किस देश ने महिलाओं के बहुमत वाली यूरोप की पहली संसद को चुना है?
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- आइसलैंड
- आयरलैंड
उत्तर: आइसलैंड – आइसलैंड ने हाल ही में महिलाओं के बहुमत वाली यूरोप की पहली संसद को चुना है. आइसलैंड की 63 सदस्यीय संसद अल्थिंग में 33 सीटों पर सफलता महिलाओं ने हासिल की है. आइसलैंड की गठबंधन सरकार ने चुनाव के बाद देश की 63 सीटों वाली संसद में अपना बहुमत 35 से बढ़ाकर 37 कर लिया है.