Current Affairs in Hindi – 30 September 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “30 सितम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘30 September 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


30 सितम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. “मोस्ट कंज्यूमर-फोकस्ड ब्रांड्स रिपोर्ट-2019” की रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा ब्रांड देश का सबसे उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड है?
क. एप्पल
ख. शोमी
ग. सैमसंग
घ. टेक्नो

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सैमसंग - "मोस्ट कंज्यूमर-फोकस्ड ब्रांड्स रिपोर्ट-2019" की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ब्रांड देश का सबसे उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड है. जारी की गयी लिस्ट में टॉप 100 में 56 भारतीय ब्रांड है जिसमे से पांच में से चार ब्रांड इलेक्ट्रानिक सेक्टर से जुड़े हैं. इस लिस्ट में डेल दुसरे, एप्पल तीसरे और एलजी चौथे स्थान पर है.

प्रश्‍न 2. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितने करोड़ डॉलर घटकर 482.57 अरब डॉलर रह गया है?
क. 28.8 करोड़ डॉलर
ख. 31.8 करोड़ डॉलर
ग. 38.8 करोड़ डॉलर
घ. 39.5 करोड़ डॉलर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 38.8 करोड़ डॉलर - रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 482.57 अरब डॉलर रह गया है. जबकि पिछले हफ्ते 20 सितंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 428.572 अरब डॉलर रह गया था.

प्रश्‍न 3. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने किसकी बढ़ती कीमतों की वजह से उसकी सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी है?
क. टमाटर
ख. केला
ग. चीनी
घ. प्याज

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. प्याज - भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से उसकी सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी है. विदेश व्यापार विभाग के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी ने निर्यात नीति में संशोधन का ऐलान किया है.

प्रश्‍न 4. विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत कितने पायदान उछलकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है?
क. 4 पायदान
ख. 8 पायदान
ग. 15 पायदान
घ. 20 पायदान

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 4 पायदान - हाल ही में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 में भारत 4 पायदान उछलकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत पिछले वर्ष इस रैंकिंग में 48वें स्थान पर था. जारी की गयी इस रैंकिंग में अमेरिका पहले स्थान और सिंगापुर दुसरे स्थान पर है.

प्रश्‍न 5. थलसेना के प्रमुख जनरल _______ को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
क. विनय रावत
ख. विजय रावत
ग. विपिन रावत
घ. विमल रावत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विपिन रावत - थलसेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ की जगह स्थान लेंगे. जनरल विपिन रावत 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख पद पर कार्यरत है.

प्रश्‍न 6. 30 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व अनुवाद दिवस
ख. विश्व हिंदी दिवस
ग. विश्व अंग्रेजी विश्व
घ. विश्व उर्दू दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व अनुवाद दिवस - बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की स्मृति में 30 सितम्बर को विश्वभर में "विश्व अनुवाद दिवस" मनाया जाता है. इस वर्ष की विषयवस्तु (विषय) "द चेंजिंग फेस ऑफ़ ट्रांसलेशन एण्ड इंटरप्रेटिंग" हैं.

प्रश्‍न 7. भारत के किस राज्य के सांपों की एक नई प्रजाति की खोज की गयी है?
क. केरल
ख. तमिलनाडु
ग. पंजाब
घ. महाराष्ट्र

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. महाराष्ट्र - भारत के महाराष्ट्र में सांपों की एक नई प्रजाति की खोज की गयी है. इस साप का नाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के नाम पर रखा गया है. साथ ही सांपों की प्रजाति का नाम 'ठाकरेज़ कैट स्नेक' रखा गया है.

प्रश्‍न 8. इसरो और वायुसेना ने मिलकर भारत के पहले मानवयुक्त मिशन ‘गगनयान’ के लिए कितने अंतरिक्ष यात्री चुने है?
क. 5 अंतरिक्ष यात्री
ख. 12 अंतरिक्ष यात्री
ग. 20 अंतरिक्ष यात्री
घ. 32 अंतरिक्ष यात्री

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 12 अंतरिक्ष यात्री - इसरो के प्रमुख के. सिवन के मुताबिक, भारत के पहले मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए इसरो और वायुसेना ने 12 अंतरिक्ष यात्री चुने है. इसरो इन 12 अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्षयात्रियों को एक महीने की ट्रेनिंग के लिए रूस भेजेगा और रूस इस मिशन के लिए 12 में से 4 अंतरिक्ष यात्री को चुनेगा.

प्रश्‍न 9. आरबीआई ने किस बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 से रुपये बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है?
क. यस बैंक
ख. एचडीएफसी बैंक
ग. केनरा बैंक
घ. पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक - भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 से रुपये बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. इस फैसले के बाद पीएमसी के 60 प्रतिशत से अधिक खाताधारक अपनी पूरी रकम निकाल सकेंगे.

प्रश्‍न 10. नेपाल के कौन से बल्लेबाज नेपाल की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
क. रशीद खान
ख. सुरेश वर्मा
ग. पारस खडका
घ. परसा माईन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पारस खडका - नेपाल के पारस खडका ने हाल ही में सिंगापुर के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली साथ ही वे नेपाल की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *