Current Affairs in Hindi – 30 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’30 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 30th September 2020 in Hindi (30 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में मुकेश अंबानी लगातार कौन से वर्ष निजी संपत्ति 6,58,400 करोड़ रुपये होने पर सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं?
- 5वें वर्ष
- 7वें वर्ष
- 9वें वर्ष
- 12वें वर्ष
प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल ही में किस मिशन का लोगो लॉन्च किया है?
- जिज्ञासा मिशन
- जल जीवन मिशन
- महिला शक्तिकर्ण मिशन
- विज्ञान मिशन
प्रश्न 3. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की कितने अन्य शाखाओं को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है?
- 3 शाखाओं
- 6 शाखाओं
- 8 शाखाओं
- 12 शाखाओं
प्रश्न 4. एनएफएल ने युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए किस आईटीआई संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
- आईटीआई दिल्ली
- आईटीआई कोलकाता
- आईटीआई ऱाघोगढ़
- आईटीआई कोस्टर
प्रश्न 5. श्री संतोष कुमार गंगवार और किसने “कोविड-19 उद्योग के लिए सुरक्षित कार्यस्थल दिशानिर्देश” पर पुस्तिका का विमोचन किया है?
- अमित शाह
- डॉ. हर्षवर्धन
- रामनाथ कोविंद
- नरेंद्र मोदी
प्रश्न 6. हिमालयन चन्द्र टेलीस्कोप के कितने वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय ऑनलाइन विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया है?
- 5 वर्ष
- 10 वर्ष
- 15 वर्ष
- 20 वर्ष
प्रश्न 7. हाल ही में किसने आईसीएमआर वैक्सीन वेब पोर्टल और कोविड -19 के लिए राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री की शुरुआत की है?
- डॉ. हर्षवर्धन
- अमित शाह
- एम वेंकटेश न्यायडू
- नितिन गडकरी
प्रश्न 8. 30 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय स्टेचू दिवस
प्रश्न 9. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान 150 टी-20 मैच खेलने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं?
- पहले
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
प्रश्न 10. आईपीएल 2020 में एबी डिविलियर्स आइपीएल में 4500 रन पूरे करने वाले कौन से खिलाडी बन गए है?
- पहले
- तीसरे
- चौथे
- पांचवें