Current Affairs in Hindi – 4 September 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “4 सितम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 September 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


4 सितम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी की गयी देश के स्‍वच्‍छ प्रतिष्ठित स्‍थानों की रैंकिंग में किसे पहला स्थान मिला है?
क. ताजमहल
ख. माता वैष्‍णो देवी
ग. जंतर-मंतर
घ. लाल किला

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. माता वैष्‍णो देवी - जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी की गयी देश के स्‍वच्‍छ प्रतिष्ठित स्‍थानों की रैंकिंग में जम्‍मू कश्‍मीर के माता वैष्‍णो देवी को पहला स्थान मिला है साथ ही माता वैष्‍णो देवी को भारत का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ स्‍थल’ घोषित किया गया है.

प्रश्‍न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम और 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए किस देश की यात्रा पर गए है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. इजरायल
घ. रूस

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. रूस - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम और दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2 दिन की रूस की यात्रा पर गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए देश की यात्रा पर गए है.

प्रश्‍न 3. निम्न में से किस देश ने देश के दक्षिण पूर्व में शिविरों में रह रहे 10 लाख रोहिंग्‍या शरणार्थियों की मोबाइल सेवाएं बदं करने का आदेश दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. बांग्लादेश
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बांग्लादेश - बांग्लादेश ने हाल ही में देश के दक्षिण पूर्व में शिविरों में रह रहे 10 लाख रोहिंग्‍या शरणार्थियों की मोबाइल सेवाएं बदं करने का आदेश दिया है. बीटीआरसी के प्रवक्‍ता जाकिर हुसैन खान ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों के पास शिविरों में नेटवर्क बंद करने के लिए सात दिन का वक्‍त दिया गया है.

प्रश्‍न 4. हाल ही में किसने आईडीबीआई बैंक के री-कैपिटलाइजेशन को मंजूरी दे दी है?
क. भारतीय स्टेट बैंक
ख. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ग. केंद्रीय मंत्रिमंडल
घ. यस बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केंद्रीय मंत्रिमंडल - हाल ही में आईडीबीआई बैंक के री-कैपिटलाइजेशन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. और सरकार ने आईडीबीआई बैंक को 9,300 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. आईडीबीआई बैंक के री-कैपिटलाइजेशन के लिए सरकार 4,557 करोड़ रुपये और एलआईसी 4,743 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

प्रश्‍न 5. निम्न में से किसने मोबाइल वॉलेट के केवाई को पूरा करने के लिए फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे सहित सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का समय दिया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. केंद्र सरकार
ग. निति आयोग
घ. भारतीय रिजर्व बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मोबाइल वॉलेट के केवाई को पूरा करने के लिए फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे सहित सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का समय दिया है. ग्राहक 29 फरवरी, 2020 तक बिना केवाई को पूरा करे वॉलेट्स को इस्तेमाल कर सकते है.

प्रश्‍न 6. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की है?
क. झूलन गोश्वामी
ख. मिताली राज
ग. प्रीति शर्मा
घ. सुमन वर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. मिताली राज - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी मिताली राज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की है. वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाडी है. उन्होंने टी-20 में भारत की ओर से 89 मैच में सबसे ज्यादा 2364 रन बनाए हैं.

प्रश्‍न 7. ब्राजील में हुए शूटिंग वर्ल्ड में मिक्स्ड टीम के कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है?
क. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट
ख. 20 मीटर एयर पिस्टल इवेंट
ग. 30 मीटर एयर पिस्टल इवेंट
घ. 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट - ब्राजील में हुए शूटिंग वर्ल्ड में मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही इसी इवेंट में यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है.

प्रश्‍न 8. ब्राजील के इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट फेडरेशन के 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - ब्राजील के इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट फेडरेशन के 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में चीन की जोड़ी यांग कियान और यू हाओनान को 16-6 के अंतर से हरा दिया है.

प्रश्‍न 9. निम्न में से किस क्रिकेट टीम के कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
क. आयरलैंड क्रिकेट टीम
ख. अमेरिका क्रिकेट टीम
ग. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
घ. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम - हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने बैन लगाने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. वे जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए 18 वर्ष से खेल रहे थे.

प्रश्‍न 10. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में कौन सी टीम 100 से ज्यादा अंक हासिल करने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गयी है?
क. पकिस्तान टीम
ख. वेस्टइंडीज टीम
ग. ऑस्ट्रेलिया टीम
घ. भारतीय टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय टीम - भारतीय टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई 2 की सीरीज को 2-0 से जीत कर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 से ज्यादा अंक हासिल करने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गयी है. भारतीय टीम के 120 अंक हो गये है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 16 June 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *