Current Affairs in Hindi – 4 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 4th September 2020 in Hindi (4 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. भारत की अडानी ग्रीन कंपनी को क्षमता के मामले में विश्व की ऊर्जा कंपनी की रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
प्रश्न 2. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत ने पहली बार टॉप 50 देशो में से किस स्थान पर जगह बनायीं है?
- 32वें स्थान
- 38वें स्थान
- 48वें स्थान
- 50वें स्थान
प्रश्न 3. भारत के बाद किस देश ने हाल ही में चीन से 2 पनडुब्बियों को खरीदे जाने की योजना को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है?
- ईरान
- थाईलैंड
- इराक
- जापान
प्रश्न 4. भारत में किस आईआईटी संस्थान ने देश का पहले इंडिपेंडेंट स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्थापना की है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुंबई
- आईआईटी कोलकाता
- आईआईटी चेन्नई
प्रश्न 5. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्व के टॉप 400 में भारत की कितनी यूनिवर्सिटी को जगह मिली है?
- 2 यूनिवर्सिटी
- 5 यूनिवर्सिटी
- 7 यूनिवर्सिटी
- 15 यूनिवर्सिटी
प्रश्न 6. भारत के किस राज्य की पर्वतारोही अनीता कुंडू को प्रतिष्ठित तेनज़िंग नोर्गे नेशनल अवार्ड-19 के लिए चुना गया है?
- केरल
- पंजाब
- हरियाणा
- महाराष्ट्र
प्रश्न 7. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव अब सीईओ नियुक्त किया गया है वे इस पद को संभालने वाले कौन से व्यक्ति होंगे?
- पहले
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
प्रश्न 8. निम्न में से ई-कॉमर्स कंपनी ने लोकल मैन्युफैक्चरर्स को खुदरा विक्रेताओं के साथ जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
- अमेज़न ग्रुप
- फ्लिपकार्ट ग्रुप
- स्नेपडील ग्रुप
- पेटीएम माल ग्रुप
प्रश्न 9. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कौन सा बल्लेबाज डेब्यू टी20 इंटरनैशनल में हाफसेंचुरी जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गया है?
- बाबर आजम
- हैदर अली
- कामरान अकमल
- आसिफ अहेमद
प्रश्न 10. दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वायरस वैक्सीन के उत्पादन के लिए किस बायोमेडिका कंपनी के साथ समझौते का विस्तार किया है?
- फर्मकातिकल बायोमेडिका
- ऑक्सफोर्ड बायोमेडिका
- सन बायोमेडिका
- जेम्स कार्त्रों बायोमेडिका