4-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 4 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

4 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 4th September 2021 in Hindi


भारतीय नौसेना ने स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

  • कोल इंडिया
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
  • भारतीय संचार निगम
  • खेल मंत्रालय

उत्तर: भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड – भारतीय नौसेना ने हाल ही में स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए सार्वजनिक उपक्रम कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ समझौता किया है. इस ड्रोन रोधी प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.


आरबीआई ने नई अम्ब्रेला इकाई लाइसेंस के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है?

  • 2 सदस्यीय
  • 3 सदस्यीय
  • 4 सदस्यीय
  • 5 सदस्यीय

उत्तर: 5 सदस्यीय – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नई अम्ब्रेला इकाई लाइसेंस के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता RBI के मुख्य महाप्रबंधक पी. वासुदेवन करेंगे. ये नई अम्ब्रेला इकाइयां ऐसी फ़ायदेमंद इकाइयां हैं जिन्हें खुदरा क्षेत्र में भुगतान का प्रबंधन करने के लिए स्थापित किया जाएगा.


हाल ही में किसने 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • नाबार्ड
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • भारतीय सेना

उत्तर: भारतीय सेना – भारतीय सेना ने हाल ही में 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है. इस ड्रोन की रेंज लगभग 100 किलोमीटर होगी. यह अपने साथ 5 अथवा 10 किलोग्राम के विस्फोटक के साथ दुश्मन के ठिकानों को खत्म कर सकता है. यह ड्रोन मानवरहित एरियल हथियार है.


निम्न में से किस मंत्रालय ने डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट परियोजना शुरू की है?

  • परिवहन मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • कोयला मंत्रालय

उत्तर: कोयला मंत्रालय – कोयला मंत्रालय ने हाल ही में डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. जिसके तहत कोयले के परिवहन में लगे बड़े ट्रकों के डंपरों में LNG किट को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिससे सालाना करीब 500 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी.


निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाडी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन पूरे करने वाला बल्लेबाज़ बन गया है?

  • रोहित शर्मा
  • शिखर धवन
  • विराट कोहली
  • अजिंक्य रहाने

उत्तर: विराट कोहली – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. उन्होंने 490 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है जबकि सचिन तेंदुलकर ने 522 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी.


ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी योजना शुरू की है?

  • जापान
  • चीन
  • दक्षिण अफ्रीका
  • भारत

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, और मलेशिया के केंद्रीय बैंकों ने हाल ही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी CBDC योजना शुरू की है. यह एक सीमा पार भुगतान परीक्षण है जो विभिन्न केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं का उपयोग यह आकलन करने के लिए करती है कि क्या यह लेनदेन को सस्ते और आसान तरीके से निपटाने की अनुमति देता है.


भविष्य में मंगल मिशनों पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से किस देश ने हाल ही में छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है?

  • भारत
  • अमेरिका
  • रूस
  • चीन

उत्तर: चीन – चीन की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी ने हाल ही में भविष्य में मंगल मिशनों पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से एक प्रोटोटाइप छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है. इस हेलीकॉप्टर को मंगल ग्रह पर रोबोटिक रोवर की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद विकसित किया गया है. साथ ही चीन ने वर्ष 2033 में मंगल ग्रह पर अपने पहले चालक दल के मिशन की योजना बनायीं है.


न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और किस देश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है?

  • इंग्लैंड
  • न्यूजीलैंड
  • बांग्लादेश
  • भूटान

उत्तर: बांग्लादेश – ब्रिक्स देशों के समूह द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है. इस न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना वर्ष 2015 में ब्रिक्स सदस्यों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने की थी. इसका मुख्यालय शंघाई में है. इसका पहला क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्थापित किया गया था.


Current Affairs in Hindi – 3 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *