Current Affairs in Hindi – 6 September 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘6 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 6th September 2020 in Hindi (6 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. निम्न मे से किस राज्य की विधानसभा ने राज्य के धरोहर स्थलों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित किया है?

  1. केरल विधानसभा
  2. पंजाब विधानसभा
  3. असम विधानसभा
  4. हिमाचल प्रदेश विधानसभा
सही उत्तर देखे
उत्तर: असम विधानसभा - असम विधानसभा ने हाल ही में राज्य के धरोहर स्थलों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित किया है. असम विधानसभा ने ऐसे मूर्त धरोहर(विरासत) स्थलों की रक्षा, संरक्षण और पुनर्स्थापन करने के लिए विधेयक पारित किया है, जो अभी किसी भी राष्ट्रीय या राज्य कानून के तहत शामिल नहीं हैं.

प्रश्न 2. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने किस ऑटोमोबाइल कंपनी के एमडी और सीईओ केनिचि आयुकावा को अपना नया प्रेसिडेंट चुना है?

  1. हुंडई
  2. हौंडा
  3. हीरो
  4. मारुति सुजुकी
सही उत्तर देखे
उत्तर: मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी कंपनी के एमडी और सीईओ केनिचि आयुकावा को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने अपना नया प्रेसिडेंट 2 वर्ष के लिए चुना है. सियाम की एक्जीक्यूटिव कमेटी देश के ऑटोमोबाइल उद्योग की शीर्ष नियामक है. आयुकावा वर्ष 2013 से मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हैं. वे अब सियाम में प्रेसिडेंट पद पर वह राजन वधेरा की जगह लेंगे.

प्रश्न 3. इंजीनियरिंग सर्विसेज पोर्टफोलियो के विस्तार के उद्देश्य से किस कंपनी ने अमेरिका की कैलिडोस्कोप इनोवेशन का 4.2 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है?

  1. विप्रो
  2. इनफ़ोसिस
  3. टीसीएस
  4. रिलायंस इंडस्ट्रियल
सही उत्तर देखे
उत्तर: इनफ़ोसिस - इंजीनियरिंग सर्विसेज पोर्टफोलियो के विस्तार के उद्देश्य से भारत की इनफ़ोसिस कंपनी ने अमेरिका की कैलिडोस्कोप इनोवेशन का 4.2 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में ही पूरी हो जाएगी. इससे पहले इनफ़ोसिस ने इस वर्ष में 25 करोड़ डॉलर में Simplus एक सेल्सफोर्स पार्टनर का अधिग्रहण किया था.

प्रश्न 4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस पर देश के कितने अध्यापकों को वर्चुअल समारोह में सम्मानित किया है?

  1. 32 अध्यापकों
  2. 47 अध्यापकों
  3. 52 अध्यापकों
  4. 59 अध्यापकों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 47 अध्यापकों - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में शिक्षक दिवस पर देश के 47 शिक्षकों को वर्चुअल समारोह में सम्मानित किया है. जिसमे 18 अध्यापिकाएं हैं यानी लगभग 40% महिला टीचर्स को ये सम्मान मिला है. देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 6 मई से 25 जून के बीच नामांकन मांगे थे जिसके बाद 47 अध्यापकों का चयन किया गया.

प्रश्न 5. शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के लिए किस मिशन और केयर्न फाउंडेशन के साथ देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?

  1. आत्मनिर्भर भारत मिशन
  2. मिशन ज्ञान
  3. जिज्ञासा मिशन
  4. सर्व शिक्षा मिशन
सही उत्तर देखे
उत्तर: मिशन ज्ञान - शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के 1 करोड़ 70 लाख विद्यार्थियों के लिए मिशन ज्ञान और केयर्न फाउंडेशन के साथ देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट से प्रदेश का एक भी विद्यार्थी शिक्षण से वंचित नहीं होगा. इस प्रोजेक्ट में आरबीएसई व सीबीएसई का 12वीं तक पूरा पाठ्यक्रम ऑडियो-विडियो में होगा.

प्रश्न 6. जम्मू और कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश की जैव विविधता के दस्तावेज के लिए एक कितने सदस्यीय जैव विविधता परिषद का गठन किया है?

  1. 5 सदस्यीय
  2. 10 सदस्यीय
  3. 15 सदस्यीय
  4. 20 सदस्यीय
सही उत्तर देखे
उत्तर: 10 सदस्यीय - जम्मू और कश्मीर सरकार ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश की जैव विविधता के दस्तावेज के लिए एक 10 सदस्यीय जैव विविधता परिषद का गठन किया है. जिसमे 5 पदेन सदस्य और 5 गैर-आधिकारिक सदस्य होंगे. साथ ही जम्मू और कश्मीर वन अनुसंधान संस्थान निदेशक इस जैव विविधता परिषद के सदस्य सचिव के तौर पर कार्य करेंगे.

प्रश्न 7. इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-13 से सुरेश रैना और किस खिलाडी ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है?

  1. इरफ़ान पठान
  2. हरभजन सिंह
  3. के एल राहुल
  4. रोहित शर्मा
सही उत्तर देखे
उत्तर: हरभजन सिंह - इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-13 से सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है जबकि हरभजन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया है और सुरेश रैना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5368 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. आईपीएल में दो ही बल्लेबाज 5 हजार से ज्यादा रन बना सके है.

प्रश्न 8. चीन से आसियान देशों में अपने फैक्ट्री को शिफ्ट करने वाली कंपनियों को किस देश ने सब्सिडी देने की घोषणा की है?

  1. अमेरिका
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. जापान
  4. अफ्रीका
सही उत्तर देखे
उत्तर: जापान - निक्की की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से आसियान देशों में अपने फैक्ट्री को शिफ्ट करने वाली कंपनियों को जापान ने सब्सिडी देने की घोषणा की है. जापान का सब्सिडी देने का उद्देश्य एक विशेष क्षेत्र पर अपनी निर्भरता का कम करना और ऐसी प्रणाली विकसित करना है. जो की आपातकाल में चिकित्सा सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक स्थायी आपूर्ति मुहैया करा सके.

प्रश्न 9. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किस जगह पर आयोजित एससीओ, सीएसटीओ और सीआईएस सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है?

  1. हैदराबाद
  2. मास्को
  3. न्यूयॉर्क
  4. ब्रिटेन
सही उत्तर देखे
उत्तर: मास्को - रूस की राजधानी मास्को में आयोजित एससीओ, सीएसटीओ और सीआईएस सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया है. उन्होंने एससीओ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए विश्वास और सहयोग के माहौल,गैर-आक्रामकता,अंतर्राष्ट्रीय नियमों और मानदंडों के लिए सम्मान की जरूरत पर ज़ोर दिया है.

प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की सरकार ने हाल ही में कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. अमेरिका
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. नेपाल
  4. भारत
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारत - वित्त मंत्रालय द्वारा पारित आदेश के बाद भारत सरकार ने हाल ही में कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश के मंत्रालय ने सरकारी अंगों को ऐसी सामग्री प्रकाशित करने के लिए डिजिटल साधनों को अपनाने के लिए कहा है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *