Current Affairs in Hindi – 7 September 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “7 सितम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 September 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
7 सितम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड को खरीदने के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के 19,700 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हाल ही में किसने मंजूरी दे दी है?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. भारतीय स्टेट बैंक
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल
प्रश्न 2. 5000 करोड़ रूपये की लागत से बने स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम की 6 स्क्वाड्रन को किसने भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. दिल्ली हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. रक्षा मंत्रालय
प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने भारत की किस संगीतकार को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए “डॉटर ऑफ द नेशन” के ख़िताब से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. अलका यागिक
ख. लता मंगेशकर
ग. नेहा ककर
घ. सुनिधि चौहान
प्रश्न 4. विश्व के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क जियो ने हाल ही में भारत के कितने शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर शुरु करने की घोषणा की है?
क. 500 शहरों
ख. 900 शहरों
ग. 1600 शहरों
घ. 2500 शहरों
प्रश्न 5. भारतीय सेना की एक टीम ने हिमाचल की ______ सबसे ऊंची चोटी लियो परगेल पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी
प्रश्न 6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस पर, विज्ञान भवन में कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?
क. 20 शिक्षकों
ख. 38 शिक्षकों
ग. 46 शिक्षकों
घ. 54 शिक्षकों
प्रश्न 7. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के किस ऑलराउंडर खिलाडी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
क. रशीद खान
ख. मोहम्मद नबी
ग. शकीब अल हसन
घ. मिशबह उल हसन
प्रश्न 8. निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. युगांडा
ख. वियतनाम
ग. जिम्बाब्वे
घ. मालदीव
प्रश्न 9. दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक _______ को अर्जेंटीना के क्लब जिमनेसिया का कोच नियुक्त किया गया है?
क. डिएगो मैराडोना
ख. लिओनेल मेस्सी
ग. भैचुग भाटिया
घ. उसेन बोल्ट
प्रश्न 10. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और किस देश के विदेशमंत्री रेटनो मारसुदी के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता हुई है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. इंडोनेशिया