7-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 7 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

7 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 7th September 2021 in Hindi


टोक्यो पैरालंपिक में भारत 5 गोल्ड मैडल जीतने के साथ कौन से स्थान पर रहा है?

  • 12वे स्थान
  • 5वे स्थान
  • 19वे स्थान
  • 24वे स्थान

उत्तर: 24वे स्थान – टोक्यो पैरालंपिक में भारत 5 गोल्ड मैडल जीतने के साथ 24वे स्थान पर रहा है. जबकि 96 गोल्ड मैडल कुल 207 मेडल जीतने के साथ चीन पहले स्थान पर रहा है. जबकि ग्रेट ब्रिटेन 41 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर जबकि अमेरिका 37 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा है.


निम्न में से किस अभिनेत्री को “शुगर फ्री” का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है?

  • माधुरी दीक्षित
  • सुष्मिता सेन
  • कैटरीना कैफ
  • करिश्मा कपूर

उत्तर: कैटरीना कैफ – स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को स्वीटनर ब्रांड ‘शुगर फ्री’ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है. अब कैटरीना कैफ मूल ब्रांड शुगर फ्री और इसके एक्सटेंशन शुगर फ्री डी’ लाइट चॉकलेट का चेहरा होंगी.


गुजरात सरकार ने हाल ही में लगभग कितने हजार करोड़ रुपये की लागत वाली “वतन प्रेम योजना” शुरु करने की योजना बनाई है?

  • 1 हजार करोड़ रुपये
  • 2 हजार करोड़ रुपये
  • 3 हजार करोड़ रुपये
  • 4 हजार करोड़ रुपये

उत्तर: 1 हजार करोड़ रुपये – गुजरात सरकार ने हाल ही में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली “वतन प्रेम योजना” शुरु करने की योजना बनाई है. जिसके तहत भारत सहित विदेशों में कहीं भी रहने वाले गुजरती लोग इन् प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकेंगे और 60 फीसदी तक धन राशि की सहायता देकर, अपनी पसंद की परियोजनाओं, गांव और एजेंसियों को चुन सकेंगे.


लवलीना बोरगोहेन को हाल ही में किस राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • असम

उत्तर: असम – असम सरकार ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रोंज मेडल जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है वे असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली हैं और पहली असमी हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है.


हाल ही में कलकत्ता में डूरंड कप का कौन सा संस्करण शुरू हुआ है?

  • 30वां संस्करण
  • 60वां संस्करण
  • 130वां संस्करण
  • 170वां संस्करण

उत्तर: 130वां संस्करण – हाल ही में कलकत्ता में डूरंड कप का 130वां संस्करण शुरू हुआ है. इस कप का आयोजन भारत में होता है. यह भारत में फुटबॉल का सबसे पुराना टूर्नामेंट है, वर्ष 1888 में शिमला में भारत में पहली फुटबाल प्रतियोगिता “डूरण्ड-कप” आयोजित हुई.


निम्न में से किस राज्य की विधानसभा ने “स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021” पारित किया है?

  • बिहार
  • उत्तराखंड
  • ओडिशा
  • दिल्ली

उत्तर: ओडिशा – ओडिशा राज्य की विधानसभा ने हाल ही में “स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021” पारित किया है. यह विधेयक राज्य के सभी चिकित्सा और पैरामेडिकल संस्थानों को एक ही स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के तहत लाने का प्रयास करता है.


“ब्राइट स्टार” अभ्यास किस देश में आयोजित किया जाने वाला एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • मिस्र
  • चीन

उत्तर: मिस्र – मिस्र देश में हर 2 वर्ष में एक बार “ब्राइट स्टार” अभ्यास आयोजित किया जाता है. इस वर्ष अभ्यास में अमेरिका सहित 21 देशों ने हिस्सा लिया है. इस तरह का पहला अभ्यास वर्ष 1980 में मिस्र और इज़रायल के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद आयोजित किया गया था.


एशिया के हरित विकास के वित्तपोषण के लिए भारत और किस देश ने 1.2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है?

  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिका
  • यूनाइटेड किंगडम

उत्तर: यूनाइटेड किंगडम – एशिया के हरित विकास के वित्तपोषण के लिए भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 1.2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य एशियाई देशों के हरित विकास के लिए वित्तपोषण में सुधार करना है.


Current Affairs in Hindi – 6 September 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *