Current Affairs in Hindi – 8 September 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “8 सितम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 September 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
8 सितम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. निम्न में से किस हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. गुजरात हाईकोर्ट
ग. मद्रास हाईकोर्ट
घ. मुंबई हाईकोर्ट
प्रश्न 2. फेसबुक ने हाल ही में किस देश में फेसबुक डेटिंग सर्विस लांच करने की घोषणा की है?
क. चीन
ख. भारत
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 3. सीबीआई ने साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित किया है?
क. मुंबई
ख. चेन्नई
ग. जयपुर
घ. नई दिल्ली
प्रश्न 4. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व साक्षरता दिवस
ख. विश्व विज्ञानं दिवस
ग. विश्व सुरक्षा दिवस
घ. विश्व महिला दिवस
प्रश्न 5. प्रख्यात उपन्यासकार किरण नागरकर का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 62 वर्ष
ख. 67 वर्ष
ग. 75 वर्ष
घ. 77 वर्ष
प्रश्न 6. हाल ही में किसने 7 सार्वजनिक और 7 निजी विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है?
क. शिक्षा मंत्री
ख. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ग. खेल मंत्रालय
घ. निति आयोग
प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को मंजूरी दे दी है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. आईडीबीआई बैंक
प्रश्न 8. प्रो कबड्डी 2019 में किस टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम के कोच ई भास्करण ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. तमिल थलाइवाज
ख. बंगाल वार्रिएर
ग. फार्च्यून जायंट
घ. दबंग दिल्ली
प्रश्न 9. श्रीलंका क्रिकेट टीम का कौन सा गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
क. चमारा कपूगेदरा
ख. मोहमद महफूज
ग. लसिथ मलिंगा
घ. नुआन कुलसेकरा
प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा तेज गेंदबाज 2 बार चार गेंदों पर 4 विकेट लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
क. ट्रेंट बोल्ट
ख. जसप्रीत बुमराह
ग. लसिथ मलिंगा
घ. मोहमद शमी