Current Affairs in Hindi – 8 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 8th September 2020 in Hindi (8 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेटर (एचएसटीडीवी) देश में तैयार करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया है?
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
- आठवा
प्रश्न 2. यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने हाल ही में पहली बार किस दिन को “इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई” मनाने की घोषणा की है?
- 5 सितंबर
- 6 सितंबर
- 7 सितंबर
- 9 सितंबर
प्रश्न 3. भारत के किस ब्रांड से अपने उत्पाद बेचने वाली गुजराती सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड ने आने वाले 2 वर्षो में 1,500 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है?
- मदर डेरी
- अमूल
- मधुसूदन
- भारत डेरी
प्रश्न 4. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय सहियोग दिवस
प्रश्न 5. इनमे से किस क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
- श्री लंका क्रिकेट बोर्ड
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
प्रश्न 6. दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच 140 साल के इतिहास में डिसक्वालिफाई होने वाले कौन से खिलाडी बन गए है?
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
- पांचवे
प्रश्न 7. बार्सिलोना के स्टार अंशु फाती सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले किस देश के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं?
- फ्रांस
- स्पेन
- इटली
- ब्राज़ील
प्रश्न 8. कोरोना वायरस के खिलाफ संभावित 2 टीकों के के निर्माण के लिए किस देश ने दवा कंपनियों के साथ 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का समझोता करने की घोषणा की है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका
- चीन
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली 10 सितंबर को अंबाला एयर फोर्स बेस पर होने वाली राफेल जेट्स इंडक्शन सेरेमनी में शामिल होंगी?
- जापान
- चीन
- फ्रांस
- कनाडा
प्रश्न 10. जर्मनी के जेवेलियन थ्रोअर योहानेस वेटेर पोलैंड के एक टूर्नामेंट में 97.76 मीटर भाला फेकने के साथ इतिहास के कौन से खिलाड़ी बन गए हैं?
- पहले
- दुसरे
- चौथे
- नौवे