February 2024 current affairs questions with answer in hindi - gksection

1 February 2024 Current Affairs in Hindi | 1 फरवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

1 February 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 फरवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 February 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Today 1 फरवरी 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • केंद्र सरकार ने हाल ही में सोलहवें वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की है.
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने नैस्पर्स वेंचर्स बी.वी. द्वारा एपीआई होल्डिंग्स लिमिटेड की अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी.
  • सुल्तान इब्राहीम ने मलेशिया के नए राजा के रूप में शपथ ली है.
  • विष्णु सरवनन ने सेलिंग में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का पहला कोटा हासिल किया.
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में 14 साल की कैद की सजा सुनाई गयी है.
  • सभापति ने राज्यसभा के 11 सदस्यों का निलंबन रद्द किया गया.
  • अक्षदीप सिंह ने इंडियन ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

GK Quiz on 1 February 2024 in Hindi (1 फरवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 1 फरवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 1 February 2024) प्रकाशित है.

केंद्र सरकार ने कौन से वे वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की है?
क. 15वें
ख. 16वें
ग. 17वें
घ. 18वें
उत्तर: 16वें

सुल्तान इब्राहीम ने हाल ही में किस देश के नए राजा के रूप में शपथ ली है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. मलेशिया
उत्तर: मलेशिया

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 25 August 2017 for SSC Exam

विष्णु सरवनन ने सेलिंग में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का कौन सा कोटा हासिल किया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा
उत्तर: पहला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में कितने वर्ष की सजा सुनाई गयी है?
क. 10 वर्ष
ख. 12 वर्ष
ग. 14 वर्ष
घ. 16 वर्ष
उत्तर: 14 वर्ष

सभापति ने राज्यसभा के कितने सदस्यों का निलंबन रद्द किया गया?
क. 11
ख. 12
ग. 13
घ .14
उत्तर: 11

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *