Current Affairs in Hindi – 19 December 2023 Questions and Answers

19 December 2023 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘19 दिसम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘19 December 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs 19 December 2023 in Hindi

19 दिसंबर 2023 – One Liner Today Current Affairs in Hindi

  • डॉ. जितेंद्र सिंह 19 दिसंबर, 2023 को सुशासन सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे
  • प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
  • प्रधानमंत्री ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया
  • कोयला मंत्रालय कोयला और लिग्नाइट खदानों के अद्वितीय निष्पादन को सम्मानित करने के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह का आयोजन करेगा.
  • कोयला मंत्रालय नौवें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी शुरू करने की घोषणा की.
  • हिन्दू धार्मिक सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत किया जा रहा है.
  • मेघालय में उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस) का निर्माण और विकास किया जा रहा है.
  • श्री किरेन रिजिजू ने भारत के पहले शीतकालीन वैज्ञानिक आर्कटिक अभियान का शुभारंभ किया
  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 18 दिसंबर, 2023 आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और समारोह को संबोधित किया.
  • भारत ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान के दो लक्ष्य समय से पहले ही हासिल किए
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वीकृत कुल 44.46 करोड़ ऋणों में से 69 प्रतिशत ऋण महिलाओं को स्वीकृत किए गए हैं
  • 23 राज्यों के 644 जिलों में जिला खनिज संस्थान (डीएमएफ) की स्थापना हुई है.
  • एनएचएआई ने 9,384 करोड़ रुपये में टोल, ऑपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) बंडल 13 और 14 आवंटित किए

GK Quiz on 19 December 2023 in Hindi (19 दिसम्बर 2023 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 19 दिसम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 19 December 2023) प्रकाशित है.

प्रश्न: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किस आईआईटी के 69वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया?
क. आईआईटी दिल्ली
ख. आईआईटी मुंबई
ग. आईआईटी खड़गपुर
घ. आईआईटी कानपूर

उत्तर:- ग. आईआईटी खड़गपुर

प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस अवसर पर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे?
क. गणतंत्र दिवस
ख. इंडिया इनवोवेशन समिट
ग. स्मार्ट इंडिया दिवस
घ. युवा उद्यमिता सम्मेलन

उत्तर:- ग. स्मार्ट इंडिया दिवस

प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज कितने करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी?
क. 14,500 करोड़ रुपये
ख. 16,750 करोड़ रुपये
ग. 19,150 करोड़ रुपये
घ. 21,300 करोड़ रुपये

उत्तर:- ग. 19,150 करोड़ रुपये

प्रश्न: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत के किस सौर मिशन का उल्लेख किया है और इसके गंतव्य “लैग्रेंज पॉइंट 1” कब पहुंचने की उम्मीद है?
क. आदित्य-एल1, फरवरी के पहले सप्ताह
ख. सूर्य-यान, जनवरी के दूसरे सप्ताह
ग. अकाश-सूर्य, मार्च के आधिकारिक शुरूआत
घ. सौर-संवाद, फ़रवरी के आधिकारिक शुरूआत

उत्तर:- क. आदित्य-एल1, फरवरी के पहले सप्ताह

प्रश्न: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री श्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ ने किस विषय पर चर्चा की?
क. रक्षा और सुरक्षा
ख. खाद्य सुरक्षा
ग. व्यापार और निवेश
घ. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन

उत्तर:- ग. व्यापार और निवेश

प्रश्न: भारत सरकार किसे राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों का संरक्षण और रख-रखाव करने के लिए जिम्मेदार ठहराती है?
क. भूमि विकास विभाग
ख. प्राचीन संरक्षण मंत्रालय
ग. सांस्कृतिक एवं प्राचीनता मंत्रालय
घ. ऐतिहासिक स्मारक संरक्षण बोर्ड

उत्तर:- ग. सांस्कृतिक एवं प्राचीनता मंत्रालय

प्रश्न: केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कब ‘सुशासन सप्ताह 2023’ का उद्घाटन किया, और इस अवसर पर कौन-कौन से प्रमुख पहलुओं पर बातचीत की गई?
क. 15 दिसंबर, 2023; शिक्षा और स्वास्थ्य
ख. 19 दिसंबर, 2023; प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत
ग. 22 दिसंबर, 2023; वित्त और अर्थव्यवस्था
घ. 25 दिसंबर, 2023; सामाजिक क्षेत्र और भूमि सुधार

उत्तर:- ख. 19 दिसंबर, 2023; प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत

प्रश्न: एनएचएआई ने किसके लिए 9,384 करोड़ रुपये में 273 किमी की संयुक्त लंबाई के टोल, ऑपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) बंडल 13 और 14 को आवंटित किया है?
क. राज्य सड़क परिवहन विभाग
ख. भूतपूर्व सड़क निर्माण निगम
ग. नेतृत्व स्थानीय विकास अभियंता
घ. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

उत्तर:- घ. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

18 December Current Affairs Quiz in Hindi

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *