19 January 2024 Current Affairs in Hindi | 19 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

19 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘19 जनवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘19 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Today 19 जनवरी 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित छह स्मारक डाक टिकट जारी किए.4
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और नीदरलैंड के बीच आशय ज्ञापन (एमओआई) को मंजूरी दी.
  • मंत्रिमंडल ने भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है.
  • कैबिनेट ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्‍केल पर लागू सफल डिजिटल समाधान साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और केन्या के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईयू-भारत व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तहत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम कार्य व्यवस्था पर भारत और यूरोपीय आयोग के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए पदों के सृजन की मंजूरी दी है.
  • श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का उद्घाटन किया है.
  • आईआरईडीए और इंडियन ओवरसीज बैंक संयुक्त रूप से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऋण प्रदान करेंगे.
  • इसरो-अध्यक्ष श्री एस. सोमनाथ ने आईआईएसएफ 2023 के स्टूडेंट्स इनोवेशन फेस्टिवल – स्पेस हैकथॉन इवेंट में युवाओं को संबोधित किया .

GK Quiz on 19 January 2024 in Hindi (19 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 19 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 19 January 2024) प्रकाशित है.

निम्न में से किस मंत्रालय ने MPLADS के तहत फंड प्रवाह को ट्रैक करने के लिए ई-साक्षी ऐप लॉन्च किया है?
क. शिक्षा मंत्रालय
ख. विज्ञान मंत्रालय
ग. जनजातीय मंत्रालय
घ. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
उत्तर: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

9वां पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया गया है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश

किस राज्य सरकार ने पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को असम बैभव पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया है?
क. पंजाब सरकार
ख. केरल सरकार
ग. गुजरात सरकार
घ. असम सरकार
उत्तर: असम सरकार

विभिन्न संस्थानों के शोधकर्ताओं ने किस राज्य के वडनगर में 800 ईसा पूर्व की प्राचीन बस्ती की खोज की है?
क. महाराष्ट्र
ख. पंजाब
ग. दिल्ली
घ. गुजरात
उत्तर: गुजरात

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर किस विभाग ने राष्ट्रीय स्टार्टअप के विजेताओं के पुरस्कार की घोषणा की है?
क. जनजातीय विभाग
ख. शिक्षा विभाग
ग. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’
घ. विज्ञानं विभाग
उत्तर: उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग

आज के दिन 19 जनवरी को वर्ष 2009 में किसने अमेरिका के 44th राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी?
क. जो बिडेन
ख. गोगे व बुश
ग. डोनाल्ड ट्रम्प
घ. बराक ओबामा
उत्तर: बराक ओबामा

18 January 2024 Current Affairs in Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *