22 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

22 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘22 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘22 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

Q.1: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को किस फिल्म में किरदार के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार दिया गया है?

[A] हम तुम
[B] खिलाफ
[C] हमारी अधूरी कहानी
[D] सैम बहादुर

Ans. D:‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024’ में विक्की कौशल ने फिल्म ‘सैम बहादुर’ में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार हासिल किया है।

Q.2: हाल ही में किस देश की नौसेना का आईसीबीएमका प्रक्षेपण असफल रहा है?

[A] जापान
[B] चीन
[C] भारत
[D] ब्रिटेन

Ans. D: हाल ही में ब्रिटेन देश की नौसेना का ट्राइडेंट द्वितीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण असफल रहा ।

Q.3: हाल ही में किसने ‘झवेरचंद मेघाणी भवन’ का किया लोकार्पण किया?

[A] भूपेंद्र पटेल
[B] राजनाथ सिंह
[C] ललित तिवारी
[D] अमित मिश्रा

Ans. A: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में आयोजित ‘मातृभाषा महोत्सव’ में गुजरात साहित्य अकादमी के नए ‘झवेरचंद मेघाणी भवन’ का लोकार्पण किया।

Q.4: हाल ही में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने किस राज्य की विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है?

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 7 January 2021 Questions and Answers
[A] पुणे विधानसभा
[B] बिहार विधानसभा
[C] कर्णाटक विधानसभा
[D] दिल्ली विधानसभा

Ans. B: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Q.5: हाल ही में ‘अमीन सयानी’ जी का निधन हो गया वे कौन थे?

[A] कलाकार
[B] गायक
[C] क्रिकेटर
[D] रेडियो उद्घोषक

Ans. D: श्री अमीन सयानी जी भारत के एक मशहूर रेडियो संचालक या अनाउन्सर थें।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *