Current Affairs in Hindi – 22 November 2023 Questions and Answers

22 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

Q1. 22 नवम्बर 2023 को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ?

(A) इंडोनेशिया
(B) बंगलदेश
(C) इजराइल
(D) लेबनान

Lebanese_Independence_Day
22 November 2022 Lebanese Independence Day

Ans. लेबनान: 22 नवंबर 1943 को, लेबनान ने फ्रांसीसी शासन से आज़ादी हासिल की थी. और हर वर्ष 22 नवंबर लेबनान स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

भारत और विदेश से सम्बंधित “22 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी। ‘22 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

Q2. हाल ही में किस भारतीय महिला एथलीट ने 16वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है ?

(A) रोशिबिना देवी
(B) रश्मिता देवी
(C) अंकिता देवी
(D) कमला देवी

Ans. रोशिबिना देवी: हाल ही में को 16वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में भारत की एथलीट रोशिबिना देवी ने वियतनाम की थी थू गुयेन से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Q3. हाल ही में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे पुरुष राष्‍ट्रीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है ?

(A) असगर गुल
(B) उमर गुल
(C) शकीब गुल
(D) अहमद गुल

Ans. उमर गुल : उमर गुल को हाल ही में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुरुष राष्‍ट्रीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है।

Q4. हाल ही में ग्वालियर जिले में स्थित टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 9 April 2019 Questions and Answers

(A) 58वां
(B) 98वां
(C) 68वां
(D) 28वां

Ans. 58वां : मध्यप्रदेश ग्वालियर जिल में स्थित टेकनपुर में हाल ही में सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने अपना 58 वां स्थापना दिवस मनाया।

Q5. हाल ही में किसे पाकिस्तान की सरकार ने सूचना एवं प्रसारण विभाग के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया है ?

(A) रोशन शाहिद
(B) माहिर शाहिद
(C) शाहिरा शाहिद
(D) शवनम शाहिद

Ans. शाहिरा शाहिद: पाकिस्तान की सरकार ने सूचना एवं प्रसारण विभाग के सचिव के रूप में शाहेरा शाहिद को नियुक्त किया है, इन्हें जहूर अहमद के पद पर रखा गया है।

Q6. एशिया टैलेंट कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा ?

(A) रक्षिथ श्रीहरी दवे
(B) दीपक दवे
(C) संदीप दवे
(D) पार्थ दवे

Ans. रक्षिथ श्रीहरी दवे : प्रतिष्ठित आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व चेन्नई के 15 वर्षीय रक्षिथ श्रीहरी दवे करेंगे।

Q7. हाल ही में किस कॉरपोरेशन ने तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 पर जीत हासिल की है ?

(A) टाटा
(B) बिरला
(C) उनिवर
(D) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

Ans. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने हाल ही में गत चैंपियन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 4-4 (3-2) से हराकर तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीत ली।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *