Today Current Affairs in Hindi 22 September 2023: Questions and Answers

आज के करंट अफेयर्स: 22 सितम्बर 2023

22 September 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 22 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 22 September 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

Current Affairs in Hindi

22 September 2023 Current Affairs in Hindi – 22 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स

  1. हाल ही में ‘प्रमिला मलिक‘ को ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष के लिए नामांकन किया गया है.
  2. एशियन गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी एवं कप्तान हरमनप्रीत सिंह और शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को ध्वजवाहक बनाया गया है.
  3. त्रिपुरा राज्य हाल ही में ‘ई-कैबिनेट‘ वाला देश का चौथा राज्य बना.
  4. तेलंगाना राज्य मे हाल ही मे ‘सीएमओ व्हाट्सएप चैनल‘ लॉन्च किया गया है.
  5. विवेक कटोच को ‘आईडीएसए’ अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है.
  6. मैनकाइंड फार्मा की ब्रांड जागरुकता के लिए हाल ही में स्पाइसजैट के साथ साझेदारी की गई है.
  7. कनाडा ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों में राजनयिकों की संख्या कम करने की घोषणा की है.
  8. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में ‘वीजी-2024’ वेबसाइट, मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
  9. 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया गया है.

22 सितम्बर का इतिहास

22 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

अब आप पढ़ेंगे 22 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स क्विज एवं सवाल जवाब हिंदी में

  1. हाल ही में कौन ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष के लिए नामांकन हुई है?
  • प्रमिला मलिक
  • हेमा मलिक
  • सलनी मलिक
  • अनु मलिक

Ans. प्रमिला मलिक: ओडिशा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक ओडिशा राज्य विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी।

  1. एशियन गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से किन्हें ध्वजवाहक बनाया गया है?
  • हरभजन सिंह और सानिया मिर्ज़ा
  • रिशब पन्त और साइन नेहवाल
  • राहुल सिंह और मेरी कॉम
  • हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन

Ans. हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी एवं कप्तान हरमनप्रीत सिंह और शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को हाल ही में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।

  1. कौनसा राज्य हाल ही में ‘ई-कैबिनेट’ वाला देश का चौथा राज्य बना?
  • पंजाब
  • अरुणाचल प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • मेघालय

Ans. त्रिपुरा: त्रिपुरा राज्य सरकार ने प्रशासन के डिजिटलीकरण कार्यक्रम के तौर पर मंत्रिपरिषद की कागज रहित बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

  1. किस राज्य मे हाल ही मे ‘सीएमओ व्हाट्सएप चैनल’ लॉन्च किया गया है?
  • गुजरात
  • दिल्ली
  • पुणे
  • तेलंगाना

Ans. तेलंगाना: तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने हाल ही मे लोगों को समय-समय पर आधिकारिक जानकारी और सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करते हुए ‘व्हाट्सएप चैनल’ लॉन्च किया।

  1. किसे ‘आईडीएसए’ अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है?
  • गौरव कटोच
  • विवेक कटोच
  • नरेश कटोच
  • अतुल कटोच

Ans. विवेक कटोच: डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी ओरिफ्लेम इंडिया के कार्पोरेट मामलों के निदेशक(एशिया) विवेक कटोच को देश में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) का नया अध्यक्ष चुना गया है। और हरीश पंत उपाध्यक्ष.

  1. मैनकाइंड फार्मा की ब्रांड जागरुकता के लिए हाल ही में किसके साथ साझेदारी की गई है?
  • टाटा
  • अडानी ग्रुप
  • जी न्यूज़
  • स्पाइसजैट

Ans. स्पाइसजैट: फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा ब्रांड जागरुकता बढ़ाने के लिए देश की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के साथ विमान पर ब्रांडिंग के लिए साझेदारी की है।

  1. किस देश ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों में राजनयिकों की संख्या कम करने की घोषणा की है?
  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • चीन
  • जर्मनी

Ans. कनाडा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों में राजनयिकों की संख्या कम करने की घोषणा की है।

  1. किस मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘वीजी-2024’ वेबसाइट, मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
  • भूपेंद्र पटेल
  • अरविन्द केजरीवाल
  • अमित शाह
  • अमित पटेल

Ans. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में वाइब्रेंट गुजरात समिट-2024 के हिस्से के रूप में वेबसाइट ‘वीजी-2024’ और मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है और साथ ही‘वीजी-2024’ ब्रोशर का अनावरण किया।

  1. 21 सितंबर को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया है?
  • विश्व अल्जाइमर दिवस
  • विश्व मिर्गी दिवस
  • विश्व क्षय रोग दिवस
  • विश्व एड्स दिवस

Ans. विश्व अल्जाइमर दिवस: हर वर्ष 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस के रूप मे मनाया जाता है। यह दिवस अल्जाइमर रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का वैश्विक प्रयास है।

21 September 2023 current affairs

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *