Today Current Affairs in Hindi 24 September 2023: Questions and Answers

आज के करंट अफेयर्स: 24 सितम्बर 2023

24 September 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 24 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 24 September 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

Current Affairs in Hindi

24 September 2023 Current Affairs in Hindi – 24 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स

  1. भारत की क्रिकेट टीम ने टी-20, टेस्ट मैच और वनडे रैकिंग शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.
  2. हाल ही में एशियाई खेल 2023 में भारत ध्वजवाहक का नेतृत्व हरमनप्रीत सिंह और लवलिना ने किया, यह खेल होंगझोऊ मे आयोजित हो रहे है.
  3. 451 करोड़ रूपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास वाराणसी में किया गया है.
  4. कैप्टन बाना सिंह को जम्मू-कश्मीर में ‘कचरे के खिलाफ युद्ध’ के लिए राजदूत नियुक्त किया गया है.
  5. नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली मे ‘अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023‘ का उद्घाटन करेंगे.

24 सितम्बर का इतिहास

24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

अब आप पढ़ेंगे 24 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स क्विज एवं सवाल जवाब हिंदी में

  1. किस देश की क्रिकेट टीम ने टी-20, टेस्ट मैच और वनडे रैकिंग शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
  • भारत
  • चीन
  • जापान
  • श्रीलंका

Ans. भारत : हाल ही में आस्ट्रेलिया को पहले एक दिवसीय मैच में हरा कर भारत ने टी-20 और टेस्ट मैच के बाद अब वनडे रैकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

  1. हाल ही में एशियाई खेल 2023 में भारत ध्वजवाहक का नेतृत्व हरमनप्रीत सिंह और लवलिना ने किया, यह खेल कहाँ पर आयोजित हो रहे है?
  • मेरठ
  • थाईलैंड
  • होंगझोऊ
  • गंगटोक

Ans. होंगझोऊ : चीन के होंगझोऊ में एशियाई खेल 2023 हाल ही में उद्घाटन समारोह हुआ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाई।

  1. 451 करोड़ रूपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहाँ पर किया गया है?
  • उड़ीसा
  • वाराणसी
  • चंडीगड़
  • भोपाल

Ans. वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीबन 451 करोड़ रूपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया।

  1. किसे जम्मू-कश्मीर में ‘कचरे के खिलाफ युद्ध’ के लिए राजदूत नियुक्त किया गया है?
  • कैप्टन पुनीत सिंह
  • कैप्टन बाना सिंह
  • कैप्टन सन्ना सिंह
  • कैप्टन एना सिंह

Ans. कैप्टन बाना सिंह: भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता चुनौतियों से निपटने के लिए ग्रामीण स्वच्छता निदेशालय ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह को हाल ही में ‘वॉर अगेंस्ट वेस्ट’ के राजदूत के रूप में नियुक्त किया है।

  1. नरेन्द्र मोदी कहाँ पर ‘अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन करेंगे?
  • नई दिल्ली
  • दमन
  • पणजी
  • रायपुर

Ans. नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में नई दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन करेंगे।

23 September 2023 current affairs

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *