Today Current Affairs in Hindi 25 September 2023: Questions and Answers

आज के करंट अफेयर्स: 25 सितम्बर 2023

25 September 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 25 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 25 September 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

25 September 2023 Current Affairs in Hindi – 25 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स

  • 19वें एशियाई खेलों में हाल ही में रमिता जिंदल ने भारतीय निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
  • नीतीश कुमार ने हाल ही में ‘जीर्णोद्धार योजना‘ का शिलान्यास किया है.
  • हाल ही में ‘केजी जॉर्ज‘ का निधन हो गया वे मलयालम भाषा की फिल्मो के निर्माता थे.
  • साइना नेहवाल बैडमिंटन खिलाड़ी ने ‘हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023’ की शुरुआत की.
  • राजस्थान में पाक सीमा पर सांचू पोस्ट पर सीमा द्वार का शिलान्यास किया गया है.
  • पंजाब के जिले होशियारपुर में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्परैस्सड बायो-गैस (सी.बी.जी.) प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा.

25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

अब आप पढ़ेंगे 25 सितंबर 2023 करंट अफेयर्स क्विज एवं सवाल जवाब हिंदी में

  1. 19वें एशियाई खेलों में हाल ही में किसने भारतीय निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है?
  • रमिता जिंदल
  • कृष्णा जिंदल
  • सुनीता जिंदल
  • अनीता जिंदल

Ans. रमिता जिंदल : रमिता 230.1 के स्कोर के साथ कांस्य हासिल किया है, जबकि हमवतन मेहुली घोष 208.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

  1. किसने हाल ही में ‘जीर्णोद्धार योजना’ का शिलान्यास किया है?
  • लालू प्रसाद यादव
  • नीतीश कुमार
  • कुमार विश्वास
  • अरविन्द केजरीवाल
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 20 December 2023 Questions and Answers

Ans. नीतीश कुमार: बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में सात निश्चय-2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया है।

  1. हाल ही में ‘केजी जॉर्ज’ का निधन हो गया वे किस भाषा की फिल्मो के निर्माता थे?
  • तेलगु
  • उर्दू
  • मलयालम
  • अंग्रेजी

Ans. मलयालम: मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और पटकथा लेखक केजी जॉर्ज का हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

  1. किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने ‘हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023’ की शुरुआत की?
  • सानिया मिर्जा
  • पीवी सिन्धु
  • मेरी कॉम
  • साइना नेहवाल

Ans. साइना नेहवाल: प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हाल ही में देश के अग्रणी ब्रेड ब्रांड हार्वेस्ट गोल्ड ‘हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023’ की शुरुआत की।

  1. किस राज्य में पाक सीमा पर सांचू पोस्ट पर सीमा द्वार का शिलान्यास किया गया है?
  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • बिहार
  • उड़ीसा

Ans. राजस्थान : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड ने हाल ही में बीकानेर सेक्टर से सटी हुई भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सांचू पोस्ट पर सीमा द्वार का शिलान्यास किया।

  1. किस राज्य के जिले होशियारपुर में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्परैस्सड बायो-गैस (सी.बी.जी.) प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा?
  • मध्य प्रदेश
  • असम
  • पंजाब
  • दिल्ली

Ans. पंजाब: पंजाब राज्य में किफ़ायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा उपलब्ध करवाने के मकसद से पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्परैस्सड बायो-गैस (सी.बी.जी.) प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *