26 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

26 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘26 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘26 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. पंजाब
उत्तर: गुजरात – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया. उन्होंने राष्‍ट्रीय राजमार्ग-927 के धोराजी-जामकंडोरना-कलावाड खंड के चौड़ीकरण, जामनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र और सिक्का थर्मल पावर स्टेशन में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की स्थापना की आधारशिला रखी है.

भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का हाल ही में राजस्थान में शुभारंभ किया गया है?
क. मालदीव
ख. थाईलैंड
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. जापान
उत्तर: जापान – भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का 5वां संस्करण आज राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है.

अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर कौन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गया है?
क. चहल
ख. कुलदीप यादव
ग. रविचंद्रन अश्विन
घ. रवि सिंह
उत्तर: रविचंद्रन अश्विन – दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारतीय पिचों पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के नाम भारत में 59 टेस्ट मैच में 354 विकेट हो गए हैं, जबकि कुंबले के नाम 63 मैच में 350 विकेट हैं.

Read Also...  Current Affairs - 30 July 2018 - Questions and Answers in Hindi

निम्न में से कितने नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर कुमार साहनी का हाल ही में निधन हो गया है?
क. एक
ख. दो
ग. तीन
घ. चार
उत्तर: तीन – ‘माया दर्पण’ और ‘तरंग’ जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाने वाले और तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर कुमार साहनी का हाल ही में निधन हो गया है. डायरेक्टर कुमार साहनी ने ‘माया दर्पण’ (1972), ‘तरंग’ (1984), ‘घायल गाथा’ (1989) ‘कस्बा’ (1990) जैसी क्लासिक फिल्में बनाई थीं.

निम्न में से किस देश में खेले जा रहे पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सुहास यतिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने गोल्ड मैडल जीता है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. थाईलैंड
उत्तर: थाईलैंड – थाईलैंड में खेले जा रहे पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को भारत को तीन गोल्ड मिले। इसके अलावा तीन सिल्वर मेडल भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। सुहास यतिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स की अपनी-अपनी कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं, मनीषा रामदास ने विमेंस सिंगल्स की अपनी कैटेगरी में सिल्वर जीता। दो सिल्वर डबल्स मुकाबलों में मिले है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *