आज के करंट अफेयर्स: 28 नवम्बर 2023
- Gk Section
- 0
- Posted on
Today Current Affairs in Hindi 28 November 2023: Questions and Answers
28 November 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 28 नवम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 28 november 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.
28 नवम्बर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
अब आप पढ़ेंगे 28 नवम्बर 2023 करंट अफेयर्स क्विज एवं सवाल जवाब हिंदी में
प्रश्न 1. हाल ही में किस देश ने 47 वर्षो के बाद डेविस कप 2023 का खिताब जीता है ?
(a) इजराइल
(b) इटली
(c) भारत
(d) जर्मनी
Answer [B]. इटली
प्रश्न 2. हाल ही में किस भारतीय अभिनेता को स्पर्श सीसीटीवी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ?
(a) अक्षय कुमार
(b) राकेश रोशन
(c) रणवीर कपूर
(d) सोनू सूद
Answer [D]. सोनू सूद
प्रश्न 3. उपन्यास ‘प्रोफेट सॉन्ग’ के लिए किसने हाल ही में 2023 बुकर पुरस्कार जितने जीता है?
(a) पॉल लिंच
(b) पॉल अंकी
(c) पॉल धिंच
(d) पॉल सींच
Answer [A]. पॉल लिंच
प्रश्न 4. हाल ही में चेन्नई जीपीओ का किसके साथ जीर्णोद्धार करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है?
(a) मेसर्स इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज
(b) टाटा
(c) गोदरेज
(d) रिलाइंस कारपोरेशन लिमिटेड
Answer [A]. मेसर्स इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक)
प्रश्न 5. किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में महिला विश्व टेनिस टूर के फाइनल में जील देसाई को हराकर अपना पहला आईटीएफ खिताब जीता है?
(a) आशा त्यागी
(b) रश्मिका भामीदिपति
(c) अनीता पंचाल
(d) सुशीला शर्मा
Answer [B]. रश्मिका भामीदिपति
प्रश्न 6. सीताराम जयपुरिया फाउन्डेशन ने चिकित्सकों को हाल ही में कितने रुपए का पुरस्कार दिया है?
(a) 90 लाख रु
(b) 70 लाख रु
(c) 40 लाख रु
(d) 10 लाख रु
Answer [A]. 90 लाख रु
प्रश्न 7. हाल ही में किसे उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भाषा विज्ञान विषय में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है?
(a) रेखा सिंह
(b) कुसुम खन्ना
(c) शिखा मिश्रा
(d) ईशा जैन
Answer [C]. शिखा मिश्रा
पढ़ना जारी रखें:-