29 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

29 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘29 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

पढ़ें: 29 फरवरी भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

निम्न में से किस राज्य में स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. तमिलनाडु
उत्तर: केरल – केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू भी किया गया है. इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं.

PML-N पार्टी की नेता मरियम नवाज ने किस देश के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं हैं?
क. बांग्लादेश
ख. भूटान
ग. नेपाल
घ. पाकिस्तान
उत्तर: पाकिस्तान – PML-N पार्टी की नेता मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं हैं। मरियम ने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ और अंकल शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में CM पद की शपथ ली है.

हाल ही में किस मंत्रालय ने SWAYAM Plus प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
क. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
ख. जनजातीय मंत्रालय
ग. विज्ञान मंत्रालय
घ. महिला मंत्रालय
उत्तर: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय – केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में SWAYAM Plus प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. जिसका उद्देश्य कॉलेज के छात्रों आदि की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इसमें इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक कोर्स शामिल किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. तमिलनाडु
उत्तर: तमिलनाडु – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वॉटर वे वेसल शामिल है.

किस राज्य के रंगपो में राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की वर्चुअली आधारशिला रखी गयी है?
क. दिल्ली
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. सिक्किम
उत्तर: सिक्किम – रंगपो में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की वर्चुअली आधारशिला रखी गयी है. इसके साथ पीएम मोदी ने लगभग 41 हजार करोड़ रुपए की 2 हजार से ज्यादा रेल बुनियादददी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण भी किया, जिसमें यह रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

निम्न में से किस पोलिटिकल पार्टी से सम्बंधित 94 वर्षीय सासंद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है?
क. आम आदमी पार्टी
ख. भाजपा
ग. कांग्रेस
घ. समाजवादी पार्टी
उत्तर: समाजवादी पार्टी – समाजवादी पार्टी से सम्बंधित 94 वर्षीय सासंद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है. उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था और 1974 में डॉ. बर्क पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद 1998, 1999, 2004, 2009 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे.

पढ़ें: 28 February 2024 Current Affairs in Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *