करंट अफेयर्स 3 दिसम्बर 2023: प्रश्न उत्तर एवं वर्तमान घटनाक्रम
- Gk Section
- 0
- Posted on
Today Current Affairs in Hindi 3 December 2023: Questions and Answers
3 December 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 3 दिसम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 3 December 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.
3 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
प्रश्न 1. हाल ही में सेना की 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप 2023 -24 कहाँ पर संपन्न हुई है?
(a) जयपुर मिलिट्री स्टेशन
(b) राजस्थान मिलिट्री स्टेशन
(c) मुंबई मिलिट्री स्टेशन
(d) दिल्ली मिलिट्री स्टेशन
Answer (a). जयपुर मिलिट्री स्टेशन
प्रश्न 2. हाल ही में भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में कितने रुपये की अनेक परियोजनाओं का किया उद्घाटन किया है?
(a) 2854 करोड़ रुपए
(b) 1854 करोड़ रुपए
(c) 1854 हजार रुपए
(d) 1854 लाख रुपए
Answer (b). 1854 करोड़ रुपए
प्रश्न 3. हाल ही में झारखंड के रांची में हुई संपन्न राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में किसने ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अजमेर खालिद बागी
(b) सैयद खालिद बागी
(c) रसीद खालिद बागी
(d) अहमद खालिद बागी
Answer (b). सैयद खालिद बागी
प्रश्न 4. हाल ही में किसने हिन्दू सम्राट स्व़ अशोक सिंघल की मूर्ति का अनावरण किया है?
(a) केंश प्रसाद मौर्य
(b) रजत प्रसाद मौर्य
(c) सुनील प्रसाद मौर्य
(d) आकाश प्रसाद मौर्य
Answer (a). केंश प्रसाद मौर्य
प्रश्न 5. हाल ही में किसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का निर्विरोध नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) गौहर अली खान
(b) निहार अली खान
(c) सीमा अली खान
(d) सानिया अली खान
Answer (a). गौहर अली खान
‘3 दिसम्बर 2023′ सामयिकी घटनाक्रम व्याख्या’ हिंदी में
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब राज्य में ‘1854 करोड़ रुपए‘ की लागत वाली विभिन्न विकास प्रोजैक्ट परियोजनायों का उद्घाटन किया है।
हाल ही में जयपुर मिलिट्री स्टेशन में सेना की ‘71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप 2023 -24‘ संपन्न हुई।
हाल ही में प्रतापगढ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ‘केंश प्रसाद मौर्य’ ने हिन्दुत्व के प्रणेता हिन्दू सम्राट स्व़ अशोक सिंघल की मूर्ति का किया गया अनावरण किया।
उत्तर प्रदेश के ‘सैयद खालिद बागी‘ ने झारखंड के रांची में संपन्न राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग की 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
हाल ही में ‘बैरिस्टर गौहर अली खान‘ को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया।
पढ़ना जारी रखें:-