3 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स एवं प्रश्न और उत्तर

3 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 February 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Q.1: हाल ही में झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

[A] करुण सोरेन
[B] चंपई सोरेन
[C] अंजुम सोरेन
[D] अरुण सोरेन

Ans- B: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज दोपहर बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Q.2: हाल ही में कौनसा देश यूपीआई भुगतान तंत्र को स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश बना है?

[A] जापान
[B] अमेरिका
[C] युक्रेन
[D] फ्रांस

Ans- D: एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने ई-कॉमर्स और भुगतान स्वीकार करने वाली फ्रांस की कंपनी लायरा के साथ मिलकर फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान तंत्र को स्वीकार करने की घोषणा की है।

Q.3: किस ऑनलाइन मार्केट प्लेस ने हाल ही में ‘स्वच्छता स्टोर’ की पेशकश की है?

[A] अजिओ
[B] अमेजन इंडिया
[C] फ्लिप्कार्ट इंडिया
[D] जिओ मार्ट

Ans- B: सरकार के सार्वभौमिक स्वच्छता के लक्ष्‍य को हासिल करने और स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन इंडिया ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में ‘स्वच्छता स्टोर’ की पेशकश की है।

Read Also...  Hindi Current Affairs- 24 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Q.4: राजस्थान के चार शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन फेज 2.0 के तहत कितने करोड़ रुपए की स्वीकृत की गई है?

[A] 753.90 करोड़
[B] 553.90 करोड़
[C] 253.90 करोड़
[D] 153.90 करोड़

Ans- B: राजस्थान के चार शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन फेज 2.0 के तहत 553.90 करोड़ की लागत से स्मार्ट विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Q.5: हाल ही में किस राज्य ने 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में पुरुष 2000 मी.ओपन पेयर्स में कांस्य पदक जीता है?

[A] दिल्ली
[B] उत्तर प्रदेश
[C] राजस्थान
[D] हरियाणा

Ans- B: उत्तर प्रदेश के आशीष गोलियान व सौरव कुमार ने 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में पुरुष 2000 मी.ओपन पेयर्स में कांस्य पदक जीता।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *