30 January 2024 Current Affairs in Hindi | 30 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)
- Gk Section
- 0
- Posted on
30 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘30 जनवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘30 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Today 30 दिसंबर 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi
- कृषि क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्बन बाजार के लिए रूपरेखा और कृषि वानिकी नर्सरी के मान्यता प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया.
- आरएंडआर में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी (एच) नर्सिंग छात्रों के 10वें बैच का लैंप लाइटिंग समारोह आयोजित किया गया.
- भारत और सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ राजस्थान में प्रारंभ हुआ.
- रक्षा सचिव 30 और 31 जनवरी 2024 को ओमान का दौरा करेंगे.
- सरकार ने ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ को 5 और साल के लिए UAPA के तहत ‘विधिविरुद्ध संगठन’ घोषित किया.
- जम्मू-कश्मीर में रैटल पनबिजली परियोजना के पास चिनाब नदी की दिशा बदलने में मिली सफलता, बांध के निर्माण में तेजी लाने के लिए नदी का मार्ग मोड़ा गया.
- शीर्ष नियोक्ता संस्थान ने भारत में शीर्ष नियोक्ता 2024 के रूप में एनटीपीसी लिमिटेड को प्रमाणित किया है.
- भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच कुल 9 महीनों के दौरान अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत व्यय का उपभोग किया.
GK Quiz on 30 January 2024 in Hindi (30 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 30 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 30 January 2024) प्रकाशित है.
हाल ही में किसने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
उत्तर: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने हाल ही में किस देश का चुनाव जीता है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. भूटान
उत्तर: भूटान
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने हाल ही में अपने करियर का कौन सा डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है और वे ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा
उत्तर: पहला
निम्न में से कौन बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता रहे है?
क. मुनव्वर फारूकी
ख. अभिषेक कुमार
ग. अंकिता लोखंडे
घ. अरुण माशेट्टी
उत्तर: मुनव्वर फारूकी
हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड सेरेमनी कौन सा एडिसन था जिसमे विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, दोनों फिल्मों ने 5-5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए है?
क. 39वां
ख. 49वां
ग. 59वां
घ. 69वां
उत्तर: 69वां
भारत और किस देश के बीच मिलकर आधुनिक सैन्य उपकरणों के विकास और उत्पादन के लिए हुए अहम समझौते हुए है
क. जापान
ख. ईराक
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. फ्रांस
उत्तर: फ्रांस