Today Current Affairs in Hindi 31 October 2023: Questions and Answers
- विवेक कुमार
- 0
- Posted on
आज के करंट अफेयर्स: 31 अक्टूबर 2023
31 October 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 31 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 31 October 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.
31 अक्टूबर 2023 करंट अफेयर्स: मुख्य बिंदु
- हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल चंदन की लकड़ी और अमारती लकड़ी के अवैध व्यापार के विरूद्ध ‘ऑपरेशन शेष’ के चौथे चरण की शुरूआत की।
- हाल ही में 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडेय ने 87+ किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
- हाल ही में प्रसिद्ध टीवी सीरियल फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग का अविस्मरणीय किरदार निभाने वाले मैथ्यू पैरी का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड नीता अंबानी को सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘कवच’ ऐप और प्लेटफॉर्म ‘कवच मेटावर्स‘ का अनाचरण किया गया है।
31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
Q1. नीता अंबानी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) ग्लोबल लीडरशिप
(b) मुंबई लीडरशिप
(c) दिल्ली लीडरशिप
(d) भारत लीडरशिप
Q2. हाल ही में किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के किस ऐप को लॉन्च किया गया है?
(a) शर्थी
(b) मेष्टि
(c) कवच
(d) सृष्टि
Q3. हाल ही में किनकी पुस्तक ‘सिंधिया और 1857’ का विमोचन किया गया है?
(a) लुकेश पाठक
(b) राकेश पाठक
(c) सुकेश पाठक
(d) अनुज पाठक
Q4. हाल ही में किसने डीएफसी के न्यू भांडू-न्यू साणंद खंड का लोकार्पण किया है?
(a) अमित शाह
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अनिल अम्बानी
Q5. गोल्डन ग्लोब रेस को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले किन पहले भारतीय, को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हाल ही में सम्मानित किया है?
(a) अभिलाष टॉमी
(b) अतिथि टॉमी
(c) मयंक टॉमी
(d) केशव टॉमी