4 January 2024 Current Affairs in Hindi | 4 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)
- Gk Section
- Posted on
4 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 जनवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Today 4 जनवरी 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi
- लक्षद्वीप के कवरत्ती में 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.
- आयुर्वेद शिक्षण पेशेवरों के लिए ‘स्मार्ट 2.0′ का शुभारंभ हुआ है.’
- प्रधानमंत्री ने कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह में सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन का उद्घाटन किया है.
- वाइस एडमिरल संजय जे सिंह ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया है.
- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत उत्सव में समावेशी शहरी सशक्तिकरण को दर्शाते हुए ‘अर्बन स्क्वायर’ का प्रदर्शन किया है.
- क्यूसीआई और केवीआईसी ने अहमदाबाद, गुजरात में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
- ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी बोली राउंड-IX का आरंभ हुआ है.
- पीएफसी ने गुजरात सरकार के साथ 25,000 करोड़ रुपए की विद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
- उपराष्ट्रपति मेगा नॉर्थ इंडिया स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करेंगे
- विश्व ब्रेल दिवस 4 जनवरी को मनाया जाएगा.
GK Quiz on 4 January 2024 in Hindi (4 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 4 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 4 January 2024) प्रकाशित है.
निम्न में से कौन सा केंद्र शासित प्रदेश प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PMVY) लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. पुणे
घ. जम्मू कश्मीर
उत्तर: जम्मू कश्मीर
निम्न में से किस पर्सनल कार्ड ब्रांड कंपनी ने गीतिका मेहता को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है?
क. निविया
ख. पोंड्स
ग. अरियल
घ. हिंदुस्तान उनिलिवर
उत्तर: निविया
प्रेसिडेंट क्लॉडाइन गे ने हाल ही में अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है?
क. कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
ख. एशिया यूनिवर्सिटी
ग. बंगलौर यूनिवर्सिटी
घ. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
हाल ही में किसने लक्षद्वीप दौरे के दौरान कावारत्ती के स्टेडियम में 1,150 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया है?
क. राजनाथ सिंह
ख. अजय माथुर
ग. विजय सिंह
घ. नरेंद्र मोदी
उत्तर: नरेंद्र मोदी
लेफ्टिनेंट जनरल प्रितपाल सिंह सेना के कौन से वे जनरल कमांडिंग ऑफिसर बन गए है?
क. 8वें
ख. 18वें
ग. 28वें
घ. 38वें
उत्तर: 28वें