Today Current Affairs in Hindi 6 September 2023: Questions and Answers

आज के करंट अफेयर्स पढ़ें: 6 सितम्बर 2023

6 September 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 6 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 6 September 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

6 सितंबर का इतिहास

Q1. किसने जम्मू विश्वविद्यालय के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 एफएम – ध्वनि जेयू का उद्घाटन किया है?

  • अमित सिन्हा
  • मनोज सिन्हा
  • कृति सिन्हा
  • अशोक गहलोत

Ans. मनोज सिन्हा: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 सितम्बर 2023 को जम्मू विश्वविद्यालय के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 एफएम – ध्वनि जेयू का उद्घाटन किया।

Q2. कौन भारतीय खिलाडी टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में उपविजेता रही?

  • हरिका द्रोनावली
  • एना मुज्य्चुक
  • तानिया सचदेव
  • कोनेरू हम्पी

Ans. कोनेरू हम्पी : टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब वर्तमान विश्व चैम्पियन में चीन देश की जू वेंजून विजेता रही जबकि भारत की तरफ से शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी उपविजेता रही।

Q3. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बल्लेबाज़ जिन्होंने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की.

  • क्विंटन डिकॉक
  • सश हर्ली
  • तेम्बा बवुमा
  • काइल मयेर्स

Ans. क्विंटन डिकॉक : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने हाल ही में घोषणा की है की दिवसीय विश्व कप के बाद सन्यास लेंगे।

Q4. पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) और किस कंपनी के बीच हाल ही में 1229 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?

  • दिल्ली पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
  • मुंबई पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
  • असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
  • कर्णाटक पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

Ans. असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एपीएल) : पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) और असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एपीएल) के बीच हाल ही में 1229 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।

Q5. जल मिशन योजना के ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने के तहत अब तक कितने परिवारों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया है?

  • 18 करोड़
  • 13 करोड़
  • 13 हजार
  • 13 लाख

Ans. 13 करोड़ : जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हाल ही में कहा है कि जल मिशन योजना के ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने के तहत रिकॉर्ड कायम करते हुए करीबन 13 करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया है।

Q6. शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 में कुल कितने शिक्षको को सम्मानित किया गया है?

  • 75
  • 85
  • 35
  • 65

Ans. 75 : 5 सितम्बर 2023 को नई दिल्ली के विज्ञानं भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने National Awards to Teachers 2023 के लिए 75 National Award for Teachers 2023 से नवाजा है.

Q7. 5 सितम्बर को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?

  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय कुपोषण दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Ans. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस: अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है इस दिन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों, धर्मार्थ, परोपकारी और स्वयंसेवी संगठनों के लिए विश्व भर में चैरिटी/दान से संबंधित गतिविधियों के लिए जागरूकता बढ़ाना और एक साझा मंच प्रदान करना है।

5 September 2023 current affairs

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *