Today Current Affairs in Hindi 8 September 2023: Questions and Answers

आज के करंट अफेयर्स पढ़ें: 8 सितम्बर 2023

8 September 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 8 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (current affairs of 8 September 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

Q1. किस देश ने हाल ही में अपने पहले चंद्र मिशन को एक्सआरआईएसएम नामक उपग्रहों को लांच किया है?

  • भारत
  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन

Ans. जापान: जापान देश की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) ने अपना पहले चंद्र मिशन को एच-2ए वाहक रॉकेट 47 से एक्स-रे इमेजिंग तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (एक्सआरआईएसएम) नामक उपग्रहों के साथ तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से 7 सितम्बर 2023 को प्रक्षेपित किया।

Q2. पुणे में खेली गयी तृतीय राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2023 में उत्तर प्रदेश की टीम ने कितने स्वर्ण पदक जीते है?

  • दस
  • पांच
  • आठ
  • दो

Ans. पांच : पुणे में 3 से 5 सितंबर 2023 के बीच खेली गयी तृतीय राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2023 में उत्तर प्रदेश राज्य की टीम ने 5 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक हासिल किए है।

Q3. किसे हाल ही में ‘लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार’ प्रदान किया गया है?

  • केशव जिन्द
  • अद्वैत जिन्द
  • अमित जिन्द
  • प्रवीन जिन्द

Ans. अद्वैत जिन्द: पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का जयपुर शहर के जवाहर कला केन्द्र में वार्षिक समारोह का आयोजन कर सबसे कम आयु के बाल साहित्यकार अद्वैत जिन्दल को लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कार सम्मानित किया गया है।

Q4. जम्मू-कश्मीर में स्थित उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर निम्नलिखित में से क्या रखा जाएगा?

  • शहीद कैप्टन आकाश महाजन रेलवे स्टेशन
  • शहीद कैप्टन हरेन्द्र महाजन रेलवे स्टेशन
  • शहीद कैप्टन रवि महाजन रेलवे स्टेशन
  • शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 2 October 2020 Questions and Answers

Ans. शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 7 सितम्बर 2023 को कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थित उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन’ रखा जाएगा।

Q5. किस बैंक ने ‘नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड’ जारी किया है?

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सिंध बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा

Ans. भारतीय स्टेट बैंक: देश के सबसे बड़े बैंकिंग सेवा प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के दौरान ‘नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड’ जारी करने की घोषणा की है।

Q6. हाल ही में खबरों में चर्चित उमियाम झील, किस राज्य में स्थित है?

  • असम
  • मेघालय
  • मणिपुर
  • गोवा

Ans. मेघालय: मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है और इस राज्य की उमियाम झील को साफ रखने के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ सक्षम रोबोटिक तकनीक को अपनाया गया है।

Q7. 8 सितम्बर 2023 विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर देशभर में कौनसा अभियान चलाया जाएगा?

  • गठिया जागरूकता अभियान
  • पोलियो जागरूकता अभियान
  • टीबी जागरूकता अभियान
  • पीलिया जागरूकता अभियान

Ans. गठिया जागरूकता अभियान: विश्व फिजियोथैरेपी दिवस 8 सितम्बर 2023 को मनाया जाता है और इस बार देशभर में गठिया रोग के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Q8. ख़बरों में चर्चित ‘किरकुक’ किस देश में स्थित है?

  • इरान
  • इराक
  • रस
  • कुवैत

Ans. इराक: कुर्दिश और अरब निवासियों के प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शनों के मध्य हिंसक टकराव के उपरांत उत्तरी इराकी शहर किरकुक में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *