Weekly Current Affairs in Hindi – 19 to 25 December 2022 Questions and Answers

19 to 25 December 2022 Weekly Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘19 to 25 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘19 to 25 December 2022 Weekly Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 19 to 25 December 2022 in Hindi (19 to 25 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किसने आलोक सिंह को अपने कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया है?

  • रिलायंस समूह
  • टाटा समूह
  • किंगफ़िशर समूह
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Ans. टाटा समूह - टाटा समूह ने हाल ही में आलोक सिंह को अपने कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया है. वे कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय में एयरएशिया इंडिया एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल होंगे. अभी टाटा समूह चार एयर लाइन का संचालनकरते है.

हाल ही में जारी सदाबहार महान 50 अभिनेता की सूची में किस भारतीय अभिनेता को स्थान मिला है?

  • अक्षय कुमार
  • अजय देवगन
  • शाहरूख खान
  • सुनील शेट्टी
Show Answer
Ans. शाहरूख खान - ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित पत्रिका के द्वारा जारी की गयी सदाबहार महान 50 अभिनेता की सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान इकलौते भारतीय शामिल है. इस सूची में हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार डेंज़ल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथोनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप और जैक निकोल्सन समेत अन्य शामिल हैं.

निम्न में से किस ऑनलाइन प्लेटफार्म ने भारत की GDP में ₹10000 करोड़ का योगदान दिया है?

  • फेसबुक
  • डेलीमोशन
  • गूगल
  • यूट्यूब
Show Answer
Ans. यूट्यूब - ऑनलाइन वीडियो मंच यूट्यूब से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र ने भारत की जीडीपी में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देने के साथ लगभग 7.5 लाख पूर्णकालिक-समकक्ष रोजगार को भी समर्थन दिया है. भारत में 4,500 से अधिक यूट्यूब चैनलों के 10 लाख से अधिक ग्राहक थे और भारत में एक लाख रुपये से अधिक का सालाना राजस्व कमा रहे.

भारत ने हाल ही में परमाणु संपन्न किस बैलिस्टिक मिसाइल का हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?

  • अग्नि-2
  • अग्नि-3
  • अग्नि-4
  • अग्नि-5
Show Answer
Ans. अग्नि-5 - भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम परीक्षण केंद्र पर पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार करने की क्षमता रखने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल पर लगाई गई नई तकनीकों और उपकरणों के परीक्षण के लिए इसकी टेस्टिंग की गई थी.

जापान के टोक्यो की विधानसभा द्वारा किस वर्ष के बाद बनने वाले नए घरों के लिए सोलर पैनल को अनिवार्य कर दिया है?

Read Also...  Current Affairs - 19 July 2018 - Questions and Answers in Hindi

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी के पानी का सर्वेक्षण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मिशन “स्वोट” लांच किया है?

  • इसरो
  • डीआरडीओ
  • नासा
  • ईसा
Show Answer
Ans. नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पृथ्वी के पानी का सर्वेक्षण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मिशन "स्वोट" लांच किया है. नासा और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सेंटर नेशनल डी’एट्यूड्स स्पैटियल्स (सीएनईएस) ने संयुक्त रूप से यह मिशन लांच किया है. इस मिशन की अवधि तीन साल की है.

वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में भारत विश्व स्तर पर कौन से स्थान पर रहा है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
Show Answer
Ans. तीसरे - केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के अनुसार हाल ही में वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में भारत विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा है. वैज्ञानिक प्रकाशनों में विश्व स्तर पर भारत की स्थिति 2010 में 7वें स्थान से सुधर कर 2020 में तीसरे स्थान पर आ गई है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी सभी योजनाओं के लिए “आधार” अनिवार्य कर दिया है?

  • पंजाब सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • तमिलनाडु सरकार
Show Answer
Ans. तमिलनाडु सरकार - तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में सभी जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ के लिए "आधार" अनिवार्य कर दिया है. आधार सेवाओं या लाभों या सब्सिडी के वितरण के लिए एक पहचान दस्तावेज के रूप में सरकारी वितरण प्रक्रिया को सरल बनाता है.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • संस्कृति मंत्रालय
Show Answer
Ans. संस्कृति मंत्रालय - संस्कृति मंत्रालय ने हाल ही में प्रसिद्ध फाउंडेशन के सहयोग से  व्हेयर भारत मीट्स इंडिया’ टैगलाइन के साथ दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया है. समारोह में कुचिपुड़ी नृत्य प्रदर्शन किया गया, जिसकी कोरियोग्राफी जयराम राव ने किया है.

निम्न में से कौन सा देश पहली बार 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 होने वाले वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज की मेजबानी करेगा?

  • भारत
  • जापान
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. भारत - भारत के गोवा के पणजी में 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक गोवा विश्वविद्यालय परिसर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में भारत के पहले विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर श्रृंखला टूर्नामेंट की मेजबानी की जाएगी.

सुहेल एजाज खान को हाल ही में किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?

  • जापान
  • चीन
  • सऊदी अरब
  • बांग्लादेश
Show Answer
Ans. सऊदी अरब - सुहेल एजाज खान को हाल ही में सऊदी अरब में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. सुहेल एजाज खान 1997 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में लेबनान में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *