8th to 14th December 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
December-2019 Second week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 8th to 14th December in Hindi with the help of you will know what happened in December 2019 Second with questions and answers in Hindi. >Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
दिसम्बर दुसरे सप्ताह की सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी में
प्रश्न 1. हाल ही में किसने महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. केंद्र सरकार
ग. निति आयोग
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 2. भारत की किस टेलिकॉम कंपनी ने विदेशी कंपनियों से 4,900 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश के लिए सरकार से अनुमति मांगी है?
क. बीएसएनएल
ख. एमटीएमएल
ग. रिलायंस जियो
घ. भारती टेलीकॉम
प्रश्न 3. निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने रोबोट्स के लिए स्पेस में होटल बनाने का फैसला किया है?
क. ईसा
ख. इसरो
ग. नासा
घ. डीआरडीऔ
प्रश्न 4. एपल कंपनी को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है?
क. रिलायंस इंडस्ट्रीज
ख. सऊदी अरामको
ग. माइक्रोसॉफ्ट
घ. गूगल
प्रश्न 5. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किस राज्य के देवास में ‘अवंति मेगा फूड पार्क’ का उद्घाटन किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. मध्य प्रदेश
घ. उत्तर प्रदेश
प्रश्न 6. वायु प्रदूषण की सुमस्या से निपटने के लिए रियल एस्टेट फर्म पूर्वांकरा ने किस शहर में देश का पहला आवासीय एयर प्यूरीफायर टावर बनाने की घोषणा की है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. बेंगलुरु
प्रश्न 7. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मुताबिक 2019 में भारत एक स्थान की बढ़ोतरी के साथ कौन से स्थान पर पहुच गया है?
क. 189
ख. 169
ग. 135
घ. 129
प्रश्न 8. हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. निति आयोग
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 9. अमेरिका के अटलांटा में आयोजित समारोह में किस देश की जोजिबिनी तुंजी ने मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता है?
क. दक्षिण अफ्रीका
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. अमेरिका
प्रश्न 10. इनमे से किस राज्य सरकार ने दुष्कर्म के दोषियों को जल्द सजा देने के लिए “दिशा’ बिल को मंज़ूरी दे दी है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. आंध्र प्रदेश सरकार