दिल्ली मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना में वकीलों को 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज, जानें कैसे करें आवेदन

Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Yojana – दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना (Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना क्या है, दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना का उद्देश्य और दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना क्या है हिंदी में?

Here you will find complete information about “Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Yojana ” in Hindi

दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना क्या है इसके उद्देश्य, लाभ और इसके बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वकीलों या अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना (Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Scheme) शुरु की है. इस योजना का लाभ देने के लिए सभी पात्र वकीलों के द्वारा 21 मार्च 2020 से ऑनलाइन पंजीकरण शुरु किये गए है. इस योजना में केवल सिर्फ वही वकील ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जो दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकृत, मतदाता और प्रैक्टिस कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी रखा है. सरकार ने वकीलों के लिए विधि विभाग ने अलग से आइटी विभाग का भी गठन किया है जो एक ओटीपी सुविधा के साथ ऑनलाइन आवेदन करने पर काम कर रहा है.

दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना के लाभ: Benefits of Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Scheme

  • दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना 2020 के तहत वकीलों को 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज सीएम दिया जायेगा.
  • वकीलों के साथ उनकी पत्नी, 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 5 लाख का ग्रुप मेडी-क्लेम भी दिया जाएगा.
  • मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत अब तक सभी 10 न्यायालयों में 10 कंप्यूटरों के साथ ई-जर्नल, वेब संस्करणों समेत अन्य सुविधाओं से युक्त ई-लाइब्रेरी बनायीं जाएगी.
  • मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए क्रेच सुविधा भी दी जाएगी.
Read Also...  एसएसओ आईडी राजस्थान की मदद से ले सकते है विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ, जानें अन्य जानकारी

दिल्ली मुख्यमंत्री वकील/अधिवक्ता कल्याण योजना के जरूरी जानकारी: Important Information about Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Scheme

  • आवेदक वकील दिल्ली में प्रैक्टिस करता हो और वह दिल्ली का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक वकील काउंसिल ऑफ दिल्ली में पंजीकृत होना चाहिए
  • आवेदक वकील का नाम दिल्ली वोटर आईडी कार्ड सूची में होना चाहिए

मुख्यमंत्री अधिवक्ता, वकील कल्याण योजना के लिए कैसे आवेदन करे: How to Apply Delhi Mukhymantri Advocate Welfare Scheme

  • स्टेप 1.आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://law.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect/DOIT_LAW/law/home पर जाना होगा.
  • स्टेप 2. फिर होम पेज पर जाकर “Registration under Chief Minister Advocates Welfare Scheme” आप्शन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद “Click Here to Fill Application Form” पर क्लिक करे.
  • स्टेप 4. उसके बाद आवेदक पूरी जानकारी भरे जैसे की नाम, लिंग, पिता,पति का नाम, जन्मतिथि, घर का पता और कार्यालय का पता.
  • स्टेप 5: Preview आप्शन पर क्लिक करे और अपना आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *