पर्यावरण प्रदुषण: मुख्य कारण: प्रभाव यह कितने प्रकार के होते है जानें इस लेख में

Types of Environment Pollution, Impact of Environment Pollution with exact details in Hindi.

पर्यावरण प्रदुषण क्या है? – What is Environment Pollution in Hindi

Environment Pollution in Hindi: प्रदुषण का अर्थ है पर्यावरण के प्रक्रतिक घटकों का विषाक्त होते जाना। ओधोगिक क्रांति के बाद मानवीय क्रियायों के कारण पर्यावरण प्रदुषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। इसका प्रभाव भूमि, जल, वायु और यहाँ तक की महासागरो तक पड़ चुका है| सभी देश प्रदुषण की चपेट में है, प्रदुषण का गंभीर प्रभाव स्वास्थ्य और जैव विविधता पर पड़ता है. प्रदुषण के निम्नलिखित प्रकार है:-

वायु प्रदुषण क्या है? – What is Air Pollution in Hindi

Air Pollution in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध वायु की आवश्यकता होती है पर अब यह दुर्लभ होती जा रही है जीवाश्म इधनो के अत्यधिक प्रयोग वाहनों और उघोगो की चिमनी से निकलता धुयाँ ही वायु – प्रदुषण के लिए मुख्य तोर पर जिम्मेदार है। वायु प्रदुषण सभी प्रकार के प्रदुषण से अधिक महत्वपूर्ण है क्यूंकि सामान्य प्रतिदिन अपने शारीर के अन्दर उपयोग करने वाले पदार्थो जैसे भोजन, पानी आदि से कई गुना अधिक वायु का उपयोग करता है अत: यदि वायु प्रदूषित होती है तो प्रदूषको की मनुष्य के शारीर में पहुँचने वाली मात्र दुसरे प्रकार के प्रदुश्नो से अधिक होती है वायु प्रदूषित करने वाली मुख्य गेसे है: घुल कण, कार्बन डाईआक्साइड. सल्फर डाईआक्साइड, सीसा, सिलिका, फ्लोराइड , नाइट्रोजन मानो-डाईआक्साइड आदि। वायु प्रदुषण स्वास संबंधी समस्यायों, फेफड़े और हृदय रोग, एसिड वर्षा, धरती के ताप में बढ़ोतरी जलवायु परिवर्तन, ओजोन परत की क्षति आदि के लिय जिम्मेदार है।

जल प्रदुषण क्या है? – What is Water Pollution in Hindi

Water Pollution in Hindi: साफ़-सुथरा जल, स्वस्थ के लिए अत्यंत आवश्यक है पर अब यह दुर्लभ वस्तु हो गया है उघोगो का कचरा , घरेलु अपशिष्ट प्रदार्थ , रासायनिक उर्वरक व् कीटनाशक दवाइयां , जल प्रदुषण के मुख्य कारण है । प्रदूषित जल से अनेक बीमारियाँ फेलती है जैसे मलेरिया, हेजा, डेंगू, टाईफेड, पीलिया अतिसार, पेचिश, उदार रोग, त्वचा रोग, फेफड़े खराब होना, टांगो में विक्रति आना आदि । इसके अलावा प्रदूषित जल के जल के अन्दर और बहार पोधो तथा जीव-जन्तुयों की मृत्यु हो जाती है अनुमान है की विकासशील देशो की आधी आबादी जल प्रदुषण के कारण अनेक रोगों की चपेट में है ऐसे जल में क्रीमी, अमीबा बेक्टेरिया और वायरस बड़ी तादात में रहते है तथा उपभोग करने वाली आबादी को अपनी चपेट में ले लेते है बीमार आदमी के मलमूत्र के साथ-साथ ये फिर पानी में पहुँचते है और अन्य लोगो को बीमार करते है इस प्रकार रोगों का चक्र चलता रहता है।

शोर प्रदुषण क्या है? – What is Noise Pollution in Hindi

Noise Pollution in Hindi: शोर प्रदुषण एक ऐसी आवंक्षित ध्वनि का स्तर है जो सामान्य जीवन में बाधा पैदा करे शोर प्रदुषण के मुख्य कारक वहां, उघोग , रेल लाइन, वायु यातायात , लाऊड स्पीकर और दिवाली के पटाखे आदि, शोर से मानुष के काम करने की क्षमता नींद और संवाद में व्यवधान पड़ता है वैज्ञानिको के अनुसार कोलाहलपूर्ण वातावरण में रहने वाले व्यक्ति अपेक्षाक्रत जल्दी बड़े हो जाते है शोर उचक रक्तचाप का भी एक निश्चित कारण है।

कचरे से फेलता प्रदुषण – Pollution Due to Solid Waste

Solid Waste: अपने दिन भर के क्रियाकलाप द्वारा जाने-अनजाने हमे अनेक वस्तुए व्यर्थ समझ कर फेंक देते है जो कचरे का रूप ग्रहण करती है हरेक घर से थोडा निकला कचरा आज लगभग सभी शेहरो के लिए सिरदर्द बन गया है डिब्बा-बंद खाद्द पदार्थो तथा पोलीथिन ने कचरे के मात्र बढाने में मदद की है अवैज्ञानिक तरीको से कचरे का प्रबंध जन-स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करता है वर्षा के समय इनका नदियों में मिलना या भू-जल तक पहुचना जल प्रदुषण का मुख्य कारण है कचरे के ढेर में मक्खी , मच्क्षर, चूहे तथा दुसरे कीड़े पनपते है और तमाम रोगों का कारण बनते है।

मृदा प्रदुषण क्या है? – What is Soil Pollution in Hindi

Soil Pollution in Hindi: बाड के पानी , रासायनिक उर्वरक कीटनाशको और जीवाणु नाशको के अत्यधिक इस्तेमाल तथा बहुफसल प्रणाली से भूमि के अधिक उपयोग के वजह से मिटटी में इतनी विक्र्तियाँ आ गई है की यह अपनी प्राक्रतिक संरचना तथा उर्वरक बनाए रखने के लिए आवश्यक तत्व खो चुकी है । इस अवधारणा को भूमि – प्रदुषण कहा जाता है भूमि प्रदुषण के दुष्परिणाम मिटटी में केल्शियम , सल्फर, आयरन, तांबा, नाइट्रोजन, पोटाशियम, और फास्फोरस जेसे कुछ तत्वों की गंभीर कमी, कुछ उपयोगी पोधो और जीव समूहों के विनाश जो भूमि को नमी देते हैं , विषाक्त अनाज, सब्जियों और फलों से मनुष्यों में स्वास्थ्य संकट और मिटटी में क्षरता बढ़ने आदि रूपों में सामने आते है.

पढना जारी रखें:

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके पर्यावरण प्रदुषण के बारे में  जैसे, पर्यावरण प्रदुषण क्या है ? पर्यावरण प्रदुषण होने के मुख्य कारण , पर्यावरण प्रदुषण के परिणाम, पर्यावरण प्रदुषण के प्रकार आदि प्रश्नों की पूरी व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमने आप ईमेल के जरिये बताये.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *