KBC-16 एपिसोड-100 में पूछे गए सवाल – KBC 2024 Season-16 Episode-100 – KBC-16 Gk Questions

Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-100 Gk Questions and Answers in Hindi

KBC Season-16 Episode-100 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-100 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-100 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.

Q: क्षेत्र के सबसे पुराने नौसनिक प्रतिष्ठानों में से एक, आईएनएस सरकारस कहा पर स्थित है?
(A) चीन
(B) मछलीपत्तनम
(C) पाराद्वीप
(D) विशाखापत्तनम
सही जवाब: विशाखापत्तनम

Q: रामायण में, किस राक्षस के सिर नहीं था, लेकिन मुह में भारत इक्कट्ठा करने के लिए दो लम्बी भुजाये थी?
(A) खर
(B) निकुम्भ
(C) मालक
(D) कम्बध
सही जवाब: कम्बध

Q: आपको अगुआडा और चौपरा किले किस राज्य में मिलेंगे?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) गोवा
(D) पंजाब
सही जवाब: गोवा

Q: नवम्बर 2024 तक के संदर्भ में, इनमे से किस देश में एक महिला प्रधानमंत्री है?
(A) इटली
(B) यूके
(C) कनाडा
(D) चीन
सही जवाब: इटली

Q: इनमे से किस शब्द का अर्थ “आराम” है?
(A) काम
(B) विश्राम
(C) युद्ध
(D) भिड़ात
सही जवाब: विश्राम

Q: “लैलत उल कद्र” किस धर्मं के त्यौहार है?
(A) युधि
(B) पारसी
(C) ईसाई
(D) इस्लाम
सही जवाब: इस्लाम

Q: राकुल प्रीत सिंह ने वर्ष 2024 में किस अभिनेता से शादी की?
(A) जैकी भगनानी
(B) विकी कौसल
(C) सिद्दार्थ मल्होत्रा
(D) टाइगर शरोफ़
सही जवाब: जैकी भगनानी

Q: पुट्टू एक व्यंजन है जो इनमे से किस राज्य से सम्बन्धी है?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) केरल
सही जवाब: केरल

Read Also...  KBC-9 Episode-22 Questions and Answers

Q: दिल्ली के लाल किले में “नहर ए बहिश्त” को क्या ले जाने के लिए बनाया गया था?
(A) शहद
(B) पानी
(C) दूध
(D) शराब
सही जवाब: पानी

Q: हाइड्रोजन की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सही जवाब: 1

Q: इनमे से किस पौधे की पत्तियों सामान्यता सबसे बड़ी होती है?
(A) तुलसी
(B) आम
(C) केला
(D) अमरुद
सही जवाब: केला

Q: मेरा परिवार और नीरजा किस हिंदी लेखिका की पुस्तके है?
(A) कृष्णा सोम्बती
(B) महादेवी वर्मा
(C) कमला भसीन
(D) पद्मा सचदेवा
सही जवाब: महादेवी वर्मा

Q: वाल्मीकि रामायण के अनुसार, किस नदी के उत्तरी तट पर दशरथ ने अश्वमेघ यघ किया था?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) सरयू
(D) गंगा
सही जवाब: सरयू

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *