KBC-16 एपिसोड-105 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-105 Gk Questions in Hindi

Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-105 Gk Questions and Answers in Hindi

KBC Season-16 Episode-105 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-105 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-105 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.

Q: इनमें से किसके नाम पर आवर्त सारणी में कोई तत्व नहीं है?
A) एनरिको फर्मी
B) अर्नेस्ट लॉरेंस
C) रॉबर्ट ओपनहाइमर
D) यूरी ओगनेसियन
Answer: B) अर्नेस्ट लॉरेंस

Q: दुनिया का पहला बीज बैंक माना जाने वाला बैंक, रूस के किस शहर में है, जिस वैज्ञानिकों ने 800 दिन तक इस शहर की घेराबंदी के दौरान बचाया?
A) मॉस्को
B) स्टेलिनग्राद
C) लेनिनग्राद
D) निज़नी नोवगोरोड
Answer: C) लेनिनग्राद

Q: भारत के आम चुनावों के संदर्भ में, ‘वीवीपैट’ में दूसरे ‘वी’ का क्या अर्थ है?
A) वैध
B) सत्यापित
C) मतदाता
D) परिवर्तनीय
Answer: B) सत्यापित

Q: किस स्वतंत्रता सेनानी के पति अमेरिका में स्वतंत्र भारत के पहले राजदूत थे?
A) सरोजिनी नायडू
B) ऊषा मेहता
C) सुचेता कृपलानी
D) अरुणा आसफ अली
Answer: A) सरोजिनी नायडू

Q: 2024 बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास, ‘द लेसर सैंडहिल क्रेन’ की अधिंकांश कहानी इनमें से कहाँ आधारित है?
A) चंद्रमा
B) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
C) मंगल
D) हबल अंतरिक्ष दूरबीन
Answer: उपन्यास “द लेसर सैंडहिल क्रेन” काल्पनिक है और इसकी कोई वास्तविक दुनिया की सेटिंग नहीं है।

Q: कोहिनूर किस प्रकार का रत्न है?
A) पन्ना
B) दूधिया पत्थर
C) हीरा
D) पुखराज
Answer: C) हीरा

Q: कृति सेनन को एक फिल्म का नाम बनाने के लिए, इन शब्दों को सही क्रम में लगाएं।
A) मैं
B) ऐसा
C) तेरी बातों
D) उलझा जिया
Answer: C) तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

Read Also...  KBC 15 Episode 50 Questions and Answers - 20 October 2023

Q: इनमें से किस अंग में एक दूसरे अंग के लिए जगह बनाने के लिए एक कार्डिएक नॉच होता है?
A) बायाँ फेफड़ा
B) हृदय
C) दायाँ गुर्दा
D) यकृत
Answer: A) बायाँ फेफड़ा

Q: लेदरबैक और हॉक्सबिल किस जीव के विभिन्न प्रकार हैं?
A) चमगादड़
B) डॉल्फ़िन
C) बाज़
D) कछुआ
Answer: D) कछुआ

Q: बेंगलुरु में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास किनकी 108 फुट ऊँची ब्रॉन्ज प्रतिमा है, जिसे ‘समृद्धि की प्रतिमा’ कहा जाता है?
A) श्री नादप्रभु केंपेगौड़ा
B) छत्रपति शिवाजी महाराज
C) महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय
D) बादशाह अकबर
Answer: A) श्री नादप्रभु केंपेगौड़ा

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *