KBC-16 एपिसोड-109 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-109 Gk Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-109 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season-16 Episode-109 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-109 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-109 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q: निम्नलिखित में से कौन सा भाग फिल्म के शीर्षक अनुक्रम (opening sequence) के बाद आता है?
(a) शीर्षक अनुक्रम
(b) अंतराल
(c) क्लाइमैक्स
(d) पोस्ट क्रेडिट दृश्य
Answer: (b) अंतराल
Q: एवेंजर सीरीज़ में आयरन मैन की भूमिका किस अभिनेता ने निभाई थी?
(a) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
(b) टॉम क्रूज़
(c) बेनेडिक्ट कंबरबैच
(d) टॉम हॉलैंड
Answer: (a) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
Q: 2024 पेरिस ओलिंपिक में इनमें से कौन सा खेल ताहिती में आयोजित किया गया था?
(a) फुटबॉल
(b) घुड़सवारी
(c) बीच वॉलीबॉल
(d) सर्फिंग
Answer: (d) सर्फिंग
Q: इनमें से किस गेम में आपको एरांगेल, मिरामार और सैन्होक नाम के मानचित्र मिलेंगे?
(a) कॉल ऑफ ड्यूटी
(b) फोर्टनाइट
(c) पबजी
(d) माइनक्राफ्ट
Answer: (c) पबजी
Q: दुनिया का सबसे बड़ा होने वाला ‘युगीन भारत संग्रहालय’ किस शहर में उत्तर और दक्षिण ब्लॉक में स्थित होगा?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) आगरा
(d) लखनऊ
Answer: (b) नई दिल्ली
Q: ऊँट को सामान्यतः किस पर्यावरण का ‘जहाज’ कहा जाता है?
(a) वन
(b) आर्कटिक
(c) रेगिस्तान
(d) महासागर
Answer: (c) रेगिस्तान
Q: कितने भारतीय राज्यों के नाम अंग्रेजी अक्षर ‘एम’ से शुरू होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
Answer: (c) एक
Q: दिसंबर 2024 में किन्हें नया आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया?
(a) बिमल जालान
(b) शक्तिकांत दास
(c) संजय मल्होत्रा
(d) उर्जित पटेल
Answer: संजय मल्होत्रा
Q: हैरी पॉटर एंड द चेंबर ऑफ सीक्रेट्स में, बेसिलिस्क किस प्रकार का जीव है?
(a) एक इंसान
(b) एक पक्षी
(c) एक छोटी बिल्ली
(d) एक विशाल सर्प
Answer: (d) एक विशाल सर्प
Q: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को किस शिल्प के लिए भौगोलिक संकेतक प्राप्त है, जिसमें लकड़ी में पीतल, तांबा और चांदी जड़ा जाता है?
(a) चिकनकारी
(b) तारकशी
(c) ब्रिदरीवेयर
(d) फुलकारी
Answer: (b) तारकशी
Q: इनमें से किसकी स्थापना 1939 में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस’ के रूप में की गई थी?
(a) एनएसजी
(b) बीएसएफ
(c) जीआरपीएफ
(d) सीआईएसएफ
Answer: (b) बीएसएफ
Q: यदि आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी से सम्बंधित थी, तो भारतीय न्याय संहिता की इनमें से कौन सी धारा उसी विषय से सम्बंधित है?
(a) 318
(b) 114
(c) 420
(d) 169
Answer: (c) 420