KBC-16 एपिसोड-136 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-136 Gk Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-136 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season-16 Episode-136 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-136 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-136 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q: टम्बल ड्राई न करे, आयरन न करे और गर्म पानी से धोंये जैसे निर्देश इनमे से किस पर देखेंगे?
क. पासबुक्स
ख. स्मार्टफोन
ग. क्लॉथ
घ. पेंट बॉक्स
Answer:- क्लॉथ
Q: फैशन के संदर्भ में, इनमे से क्या बैग का एक प्रकार नहीं है?
क. स्तितेतो
ख. क्लच
ग. सचल
घ. टॉटे
Answer:- स्तितेतो
Q: इमप्रोव, स्केच , स्टैंड उप और पंचलाइन शब्द किस कला से जुड़े है?
क. संगीत
ख. कॉमेडी
ग. नृत्य
घ. ओरिगामी
Answer:- कॉमेडी
Q: उत्तरी महाराष्ट्र में स्थित खानदेश क्षेत्र में इनमे से कौन सा जिला आता है?
क. कोल्हापुर
ख. नागपुर
ग. सांगली
घ. धुले
Answer:- धुले
Q: डिफेरशियल और इंटीग्रल मैथ की कौन सी शाखा के दो प्रमुख प्रकार है?
क. अरिथमेटिक
ख. अलजेब्रा
ग. कैलकुलस
घ. ट्रिगनोमेटरी
Answer:- कैलकुलस
Q: ब्लैक, बाजीराव मस्तानी और गंगुबाई कठियावाडी फिल्मो का निर्देशन किसने किया है?
क. अक्षय कुमार
ख. अजय देवगन
ग. यश राज
घ. संजय लीला भंसाली
Answer:- संजय लीला भंसाली
Q: इनमे से कौन सा ज्योतिलिंग गोदावरी नदी के उदम स्थल के सबसे निकट है?
क. महाकालेश्वर
ख. बैद्यनाथ
ग. भीमाशंकर
घ. त्रिम्बकेषर
Answer:- त्रिम्बकेषर
Q: कंप्यूटिंग में zip फॉर्मेट किसे संदर्भित करता है?
क. इमेज फाइल
ख. फाइल कॉम्प्रेस
ग. विडियो फाइल
घ. डॉक्यूमेंट फाइल
Answer:- फाइल कॉम्प्रेस
Q: 2022 में खोला गया मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है?
क. गोवा
ख. गुजरात
ग. मध्य प्रदेश
घ. हरियाणा
Answer:- गोवा
Q: वायू प्रदुषण में प्रमुख योगदान देने वाले “पीएम 2.5” में पी का अर्थ क्या है?
क. पोलूटेंट
ख. पोइसओनुस
ग. पोटेंशियल
घ. पार्टिकुलेट
Answer:- पार्टिकुलेट