KBC-16 एपिसोड-98 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-98 Gk Questions in Hindi

Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-98 Gk Questions and Answers in Hindi

KBC Season-16 Episode-98 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-98 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-98 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.

Q1. नवंबर 2024 में, 51 शक्तिपीठों और 12 ज्योतिर्लिंगों के पुजारियों का एक सम्मेलन कहाँ हुआ था?
A) उज्जैन
B) मदुरै
C) वाराणसी
D) दिल्ली
Answer: C) वाराणसी

Q2. लंबाई की इनमें से कौन सी इकाई एक सेंटीमीटर से कम है?
A) डेसीमीटर
B) किलोमीटर
C) मिलीमीटर
Answer: C) मिलीमीटर

Q3. इनमें से किस व्यंजन को आमतौर पर एक स्टार्टर माना जाता है?
A) पनीर बटर मसाला
B) मैंगो आइसक्रीम
C) कुलचा
D) हरा भरा कबाब
Answer: D) हरा भरा कबाब

Q4. इनमें से किस शहर का नाम किसी पूर्व शासक के नाम पर नहीं है?
A) रायपुर
B) जयपुर
C) चंडीगढ़
Answer: C) चंडीगढ़

Q5. मुहम्मद हमदुल्ला सईद, वर्तमान में किस स्थान से निर्वाचित एकमात्र सांसद हैं?
A) लक्षद्वीप
B) लद्दाख
C) नई दिल्ली
D) चंडीगढ़
Answer: A) लक्षद्वीप

Q6. किस भारतीय ने 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीता?
A) अर्शदीप सिंह
B) जसप्रीत बुमराह
C) सूर्यकुमार यादव
D) रोहित शर्मा
Answer: जसप्रीत बुमराह

Q7. माइक्रोचिप कह जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में ‘आईसी’ का अर्थ क्या है?
A) कैलकुलेटर
B) कंडक्टर
C) कंप्यूटर
D) सर्किट
Answer: D) सर्किट

Q8. किस अकादमी ने ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ की स्थापना की थी?
A) ललित कला अकादमी
B) साहित्य अकादमी
C) विज्ञान अकादमी
D) महिला अकादमी
Answer: A) ललित कला अकादमी

Read Also...  केबीसी 15 एपिसोड 27 प्रश्न और उत्तर - 19 सितम्बर 2023

Q9. इनमें से किस कंपनी का नाम एक सर्बियाई-अमेरिकी आविष्कारक के नाम पर है?
A) टेस्ला
B) जिलेट
C) बार्कलेज
D) प्रादा
Answer: A) टेस्ला

Q10. फल्गु नदी के निकट कौन सा धार्मिक स्थल है?
A) पुष्कर
B) वेरावल
C) नासिक
D) बोधगया
Answer: D) बोधगया

Q11. 2024 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता निहॉन हिदानक्यो, किस देश का एक संगठन है?
A) दक्षिण कोरिया
B) चीन
C) जापान
D) रूस
Answer: C) जापान

Q12. म्यांमार से सीमा लगने वाले किस राज्य में नामदाफा बाघ अभयारण्य है, जहाँ आपको धूमिल तेंदुए दिख सकते हैं?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) त्रिपुरा
D) असम
Answer: A) अरुणाचल प्रदेश

Q13. ‘गांधीपुत्री’ उपनाम से प्रसिद्ध, कौन पहली महिला क्रांतिकारियों में से एक थी, जिनकी प्रतिमा 1977 में कोलकाता में स्थापित की गई थी?
A) मैडम कामा
B) माताजी हजरा
C) पद्माजा नायडू
D) सुचेता कृपलानी
Answer: A) मैडम कामा

Q14. 2030 फीफा विश्व कप कितने महाद्वीपों में आयोजित होने वाला है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Answer: B) 2

Q15. इनमें से कौन 2016 की पुस्तक ‘द नेम ऑफ गॉड इज मर्सी’ के लेखक हैं?
A) आर्कबिशप ऑफ कैंटरबरी
B) डेसमंड टूटू
C) दलाई लामा
D) पोप फ्रांसिस
Answer: D) पोप फ्रांसिस

Q16. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के संदर्भ में, इन क्रिकेटरों को पहले से बाद के क्रम में लगाएं।
A) सचिन तेंदुलकर
B) कपिल देव
C) शिखर धवन
D) मंसूर अली खान पटौदी
Answer: D, A, B, C

Q17. इनमें से कौन सा पक्षी आकार में सबसे छोटा होता है?
A) शुतुरमुर्ग
B) सारस
C) चील
D) गौरैया
Answer: D) गौरैया

Read Also...  KBC 15 Episode 50 Questions and Answers - 20 October 2023

Q18. इनमें से किस तत्व का रासायनिक निशान ‘Si’ है?
A) स्कैंडियम
B) सेलेनियम
C) सल्फर
D) सिलिकॉन
Answer: D) सिलिकॉन

Q19. 1970 के दशक में राजेश खन्ना ने इनमें से किस अभिनेत्री से विवाह किया था?
A) हेमा मालिनी
B) बबीता
C) जीनत अमान
D) डिंपल कपाड़िया
Answer: B) बबीता

Q20. रानी रश्मोन द्वारा निर्मित दक्षिणेश्वर काली मंदिर आपको किस राज्य में मिलेगा?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) राजस्थान
Answer: B) पश्चिम बंगाल

Q21. इनमें से कौन सा देश मुख्यतः दक्षिणी गोलार्ध में स्थित नहीं है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) न्यूज़ीलैंड
C) तुर्की
D) जिम्बाब्वे
Answer: C) तुर्की

Q22. रणवीर सिंह ने किस फिल्म में ‘चॉपस्टिक’ नाम का पात्र निभाया है?
A) गली बॉय
B) इंग्लिश विंग्लिश
C) फायर कराकर
D) शिंग बिंग
Answer: A) गली बॉय

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *