ESIC Jobs 2025: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर 2025 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 113 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
ESIC Assistant Professor Recruitment 2025 for Post-Graduated Eligibility, Apply Online
ESIC Assistant Professor Recruitment 2025- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट भर्ती के 113 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 27 March 2025 निर्धारति की गयी है.
ESIC Assistant Professor Recruitment 2025 Job Details in Hindi
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 20 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मार्च 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- किसी अभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, एमडी, एमएस की डिग्री
उम्र सीमा:
- प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर:- अधिकतम 69 साल
- सीनियर रेजिडेंट:- अधिकतम 45 साल
सैलरी:
- प्रोफेसर:- 1,23,100 रुपए प्रतिमाह
- एसोसिएट प्रोफेसर:- 78,800 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट प्रोफेसर:- 67,700 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर रेजिडेंट:- 67,700 रुपए प्रतिमाह
आवेदन फीस:
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 500 रुपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस:
- मेरिट बेसिस
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ dean-indore.mp@esic.gov.in पर मेल करना होगा.
- डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, 6वीं मंजिल, नंदा नगर, इंदौर (मध्य प्रदेश)-452011
Official नोटिफिकेशन देखें: https://www.esic.gov.in/attachments/recruitmentfile/bfe46219ec2131ca33b9a59f496edf9e.pdf