भीम राव आंबेडकर पर निबन्ध – Essay On BR. Ambedkar in Hindi

BR. Ambedkar Essay – यहाँ पर आप भीम राव आंबेडकर पर निबन्ध (Essay On BR. Ambedkar in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

भीम राव आंबेडकर: जन्म एवं स्थान

भीम राव आंबेडकर जी, जिन्हें बाबा साहेव आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, यह भारत के महान नेतासमाज सुधारक और एक प्रसिद्द विद्वान व्यक्ति थे. भीम राव आंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के म्हो (mhow) (अब इंदौर) में हुआ था.

भीम राव आंबेडकर: संविधान की रचना

उन्होंने देश के अनेक सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार किया और सामाजिक समानता के लिए संघर्ष किया. उन्होंने भारत की संविधान की रचना के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. भीम राव आंबेडकर जी ने दलितों और पिछड़ें वर्ग के लिए संविधान में अनेक अधिकारों को शामिल किया था.

भीम राव आंबेडकर: पुरुष्कार

भीम राव आंबेडकर जी को भारत के सामाजिक सुधार के लिए अनेक पुरुष्कार से सम्मानित किया गया है. उनके नाम से भारत सरकार ने भीमराव आंबेडकर अवार्ड्स की स्थापना की है जिसमे विशेष रूप से दलित और पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए काम करने वाले लोगो को पुरस्कृत किया जाता है.

भीम राव आंबेडकर: दलितों और पिछड़े वर्ग लोगों के लिए योगदान

भीम राव आंबेडकर जी ने भारत को संविधान की दृष्टि से संविधानिक तथा नैतिक प्रमुखता दी और एक मजबूत संविधान की रचना की. उनका जीवन और उनके विचारों की रौशनी में, आज भी भारत में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए संविधान में सुधार और समानता के लिए संघर्ष जारी है.

Read Also...  शिक्षक पर निबन्ध - Essay On Teacher in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *