मेरी रुचि पर निबन्ध – Essay On My Hobby in Hindi
- Gk Section
- Posted on
My Hobby Essay – यहाँ पर आप मेरी रुचि पर निबन्ध (Essay On My Hobby in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.
रुचि शब्द का सही अर्थ है, की कोई व्यक्ति अपने खाली समय को दुरूपयोग होने से बचा सके और खाली समय को सदुपयोग में बदल सके. किसी व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की रूचि होना आवश्यक है चाहे में खेल, पढाई या फिर कुछ नया सिखने से संबंधित हो.
नीचे दिया गया मेरी रुचि निबंध हिंदी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयुक्त है।
मेरी रुचि पर निबंध
किसी प्रकार का सही शौक, मनोरंजन या फिर आनंद ज्ञान प्राप्ति के लिए सबसे अच्छे साधन है. किसी भी प्रकार की रूचि रखने से हम अपने समय का सदुपयोग भी कर सकते है. खाली समय में हम अपनी रूचि का प्रयोग करके हम अपने समय को सर्वोत्तम बना सकते है. यदि में अपनी रूचि की बात करू तो में टेबल टेनिस में अपनी रूचि रखता हु और यह मेरा बेहद पसंदीदा शौक है. विधालय से आने के बाद अपना गृहकार्य सम्पूर्ण करने के बाद खाली समय में, में अपने साथियों के साथ टेबल टेनिस अक्सर खेला करता हूँ. जब में पांच साल का था तभी से मुझे टेबल टेनिस के खेल में रूचि लगने लगी, उस समय मैंने टेबल टेनिस खेल को सभी ढंग से खेलना सिखा.
टेबल टेनिस की रूचि में मेरे पिताजी ने इस बारे में मेरे विधालय के शिक्षक-अभिभावक सम्मलेन में बताया था, और मेरे विधालय के अध्यापको ने बतया की विधार्थियों के लिए विधालय में प्रतिदिन खेलने की सुविधा उपलब्ध है. अब मुझे टेबल टेनिस खेलने में वास्तव में बहुत आनंद लेता हु और विधालय में अक्सर खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेता हूँ.
मुझे टेबल टेनिस खेलने के अलावा साथ ही पढने का भी बहुत शौक है चाहे, तो अखवार, समाचार, कविता, कहानी उपन्यास या फिर कोई सामान्य ज्ञान की किताब हो| अक्सर में रात को ज्ञानवर्धन किताबे पढ़ा करता हु जिनसे मुझे बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त होती है. किताबो में मेरी रूचि शुरू से ही है. मेरे शिक्षक भी विधालय में सभी विधार्थी को अनेक विषयो की किताबो को पढने के लिए अक्सर बोला करते है और किताबो को पढने के फायदे भी बताया करते है. किताबो को पढना या सुनना किसी व्यक्ति को खुश और व्यस्त रखता है. किताबो से हमे बहुत सी सामान्य ज्ञान की जानकारी होती है और ये हमने भविष्य में सफल बनती है.
किसी व्यक्ति में कोई एक रूचि नहीं हो सकती व्यक्ति को जिस कार्य को करने में आनंद आता है वही उसकी रूचि होती है मेरी रूचि टेबल टेनिस और किताब पढने में ज्यादा है ये मेरे समाय को दुरूपयोग होने से बचाती है और मेरी ये दोनों रूचि मेरे शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करती है.