मेरा पालतू कुत्ता पर निबन्ध – Essay On My Pet Dog in Hindi

My Pet Dog Essay – यहाँ पर आप मेरा पालतू कुत्ता पर निबन्ध (Essay On My Pet Dog in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

नीचे दिया गया मेरा पालतू कुत्ता निबंध हिंदी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयुक्त है।

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

मेरा एक पालतू कुत्ता है, जिसका नाम टॉमी है. इसका रंग काला और हल्का भूरा है तथा इसकी लम्बाई छोटी है. मेरा पालतू कुत्ता पिछले दो सालों से हमारे साथ रह रहा है. मुझे वह दिन याद है जब हम पालतू जानवर को लेने एक पालतू जानवरों की दूकान पर गए थे. मेरी बड़ी बहन को पालतू जानवर के रूप में एक काला और भूरे रंग का कुत्ता पसंद आया. और इस पालतू कुत्ते को लेने के लिए वह पापा से जिद्द करने लगी. पापा ने मेरी बड़ी बहन की जिद्द मान कर उस पालतू कुत्ते को पालतू जानवरों की दूकान से खरीद लिया और उसे घर लेके आ गए थे. उसके बाद मेरे पालतू कुत्ते का नाम मैंने टॉमी रखा तो सबको अच्छा लगा. उस दिन के बाद से मेरा पालतू कुत्ते टॉमी को हम अपने परिवार का एक हिस्सा बन गया.

मेरा पालतू कुत्ते का ख्याल मेरी बड़ी बहन बहुत अच्छे से रखती है| में अपने पालतू कुत्ते को रोज सुबह मोर्निंग वाक के लिए ले जाता है और उसके साथ देर तक खेलता हूँ. विधालय से जब में घर लौटता हु तो वह मुझसे चिपक जाता है और उछलने लगता है. शाम को जब पापा घर आते है तो वह टॉमी के कुछ खाने को जरुर लेके आते है.

Read Also...  गुरु पूर्णिमा पर निबन्ध - Essay On Guru Purnima in Hindi

मेरे परिवार में मेरे पालतू कुत्ते को सभी बहुत प्यार करते है और उसका अच्छे से ख्याल रखते है. मेरे पालतू कुत्ते टॉमी को रोज दूध के साथ रोटी दी जाती है जिससे की उसका शारीर तंदरुस्त रहे.

में और मेरी बड़ी बहन मेरे पालतू कुत्ते टॉमी के साथ रोज मजे से खेलते है और उसे बहुत प्यार करते है. रात में मेरा वफादार पालतू कुत्ता हमारे घर की रखवाली करता है जिससे की मेरा परिवार और मेरे घर की चीजे चोरों से सुरक्षित रह सकें.

हमने मेरे पालतू कुत्ते का एक छोटा सा घर बना रखा है जिसमे हम उसका खाना रखते है. मेरी बहन उसके लिए रंग बिरने कपडे बनती है और रोज नेहलाती है जिससे की वह साफ़ रह सके. यदि मेरा पालतू कुत्ता कभी बीमार पड़ता है तो हम उसे तुरंत डॉक्टर को दिखा कर उसका अच्छे से इलाज करते है.

मेरा पालतू कुत्ता कभी किसी को काटता नहीं है इसके इस व्यवहार से हमारे परिवार व् गली के सही लोग टॉमी को बहुत पसंद करते है और इसे खाने के लिए बहुत सी चीजे देते है. मेरे सभी दोस्त भी टॉमी के साथ के साथ खेलना पसंद करते है और छुट्टी वाले दिन हम सब एक साथ देर तक खेलते है.

कुत्ते प्यारे और वफादार होते है और यह नुक्सान तभी पहुचातें है जब हम इनके साथ गलत व्यवहार करते है. हम सभी को कुत्ते या किसी भी जानवर के साथ वेवजह अत्याचार नहीं करना चाहिए. यदि हम पालतू जानवर को प्यार करेंगे तो वह भी हमे दोगुना प्यार करेंगे और हमारी बात/इशारे को समझेंगे.

Read Also...  माँ पर निबन्ध - Essay On Mother in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *