मेरा विद्यालय पर निबन्ध – Essay On My School in Hindi

My School Essay – यहाँ पर आप मेरा विद्यालय पर निबन्ध (Essay On My School in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

व्यक्ति के जीवन में सबसे सुनहरा समय होता है, जब वह विद्यालय में पढ़ रहा होता है.

मेरे विद्यालय की बात ही निराली थी, सबसे अच्छी बात ये थी, कि मेरे विद्यालय का खेल मैदान बहुत बड़ा था जिसमे हम सभी बच्चे हर शनिवार को क्रिकेट, कब्बडी, खोखो इत्यादि खेलते थे। बड़े होने के कारण इसमें एक साथ कई खेल खेले जा सकते थे। पूरे मैदान के चारो ओर फूल के पौधे लगे हुए है जो विद्यालय परिसर के सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं।

मेरे विद्यालय में 1200 छात्र–छात्राएं अध्ययन करते हैं, और इन्हें पढ़ाने के लिए 45 शिक्षकों का समूह है, कक्षाओं के प्रारंभ होने के पहले तथा छुट्टी के समय जब प्रार्थना के लिए पूरे 1200 छात्र – छात्राएं एक साथ कक्षा के अनुसार कतार बद्ध खड़े होते हैं और उनके सामने सारे शिक्षक खड़े होते हैं वह दृश्य भी मनमोहक होता है। सभी बच्चे एक सुर लय में प्रार्थना गीत गाते हैं तथा प्रार्थना के पश्चात सूक्ति वाक्य किसी एक छात्र के द्वारा कहा जाता है यह प्रक्रिया रोज एक निश्चित समय में निर्धारित होती है और वह रोज उस निर्धारित समय में होती है।

 मेरे विद्यालय में सभी विषयों का अध्यापन बड़े अच्छे तरीके से सरल एवं सहज भाषा में जिसमें बच्चों को अच्छे से समझ आए, करवाया जाता है। मेरे विद्यालय में ना केवल सैद्धांतिक बल्कि प्रायोगिक कक्षाएं भी होती है जिसके माध्यम से छात्रों को और भी सहजता से चीजों के बारे में बतलाया जा सके। मेरे विद्यालय में कुल 50 कमरे हैं जिनमें सभी कक्षा और विषय के अनुसार बच्चों की कक्षाएं लगाई जाती है, सभी कमरे से छात्रों की यादें जुड़ी होती है कक्षा के अनुसार हम दूसरी कक्षा में चले तो जरूर जाते हैं पर पुरानी कक्षा हमारी जिस कमरे में लगी होती है उस कमरे की यादें हमारे साथ रहती हैं। विद्यालय की यही खास बात जो हम आजीवन कभी भूल नहीं सकते।

विद्यालय हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इस कारण से होता है क्योंकि हमें अनुशासन, समय का महत्व तथा ऐसे कई महत्वपूर्ण चीजों का ज्ञान विद्यालय से ही यह सारी चीजों का ज्ञान होना हमारे जीवन में अति आवश्यक है क्योंकि जब तक हम समय के पाबंद तथा अनुशासित नहीं होंगे तब तक हम जीवन में उन्नति की कल्पना भी नहीं कर सकते।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *