स्वच्छ भारत अभियान पर निबन्ध – Essay On Swachh Bharat Abhiyan in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Swachh Bharat Abhiyan Essay – यहाँ पर आप स्वच्छ भारत अभियान पर निबन्ध (Essay On Swachh Bharat Abhiyan in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.
स्वच्छ भारत अभियान हिंदी निबंध class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10 विधार्थियों के लिए.
स्वच्छ भारत अभियान : परिचय
भारत के के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर 2014, को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को स्वच्छ एवं साफ़ बनाने के लिए एक बहुत बड़ी मुहीम चलाई जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ रखा गया. जिसका लक्ष्य भारत के शहर-नगरो, गावों, घरों, सड़कों एवं अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ़ एवं स्वच्छ रखना है.
स्वच्छ भारत अभियान की इस विशेष मिशन में बड़े-बड़े नेता, कलाकारों एवं प्रसिद्द व्यक्तियों ने भाग लिया जैसे, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, सलमान खान, अनिल अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, शशि थरुर, कमल हसन, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, मृदुला सिन्हा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की पूरी टीम एवं अन्य.
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 150 शब्दों में
हमारे आस पास के क्षेत्र को साफ़-स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक बहुत बड़ा मिशन है. इस अभियान का लक्ष्य भारत के कोने-कोने से गंदगी को समाप्त करना हैं.
भारतीय राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का सपना था की भारत एक ‘स्वच्छ भारत’ कहलाए. इस कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 महात्मा गाँधी जी की जयंती पर राष्ट्रिय स्तर पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का आरम्भ किया. जिसका उद्देश्य है की शहरों, गावों, में गलियों, सड़कों एवं घरों को साफ़-सुथरा करना और कूड़ा-कचरा सड़कों, नालियों एवं गलियों में फेंकने के बजाय कूड़े स्थान पर फेंकना है.
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए कई हस्तियाँ इस अभियान के साथ जुड़ी और अपना-अपना पूर्ण योगदान स्वच्छ भारत मुहीम में उन्होंने दिया. वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान काफी सफल रहा है. जिसके कारण गावों-शहरों में गंदगी काफी हद तक कम हुई है.
Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi (500 words)
प्रस्तावना
हम लोग अपने घरों को स्वच्छ रखने के लिए के साफ़-सफाई करते है कित्नु घरों से निकले कूड़े को हमलोग अक्सर कूड़े-स्थानों पर फेंकने के बजाए गलियों, सड़कों एवं नालियों के सहारे बहा देते है. जिसके कारण बह कूड़ा नदियों के पानी को दूषित करता है और वही कूड़ा बारिस के समय नालियों से निकलकर सड़को पर आ जाता है. जिसके कारण और गंदगी फैलती है. हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है की हम अपने घरों के साथ साथ अपने आस पास के क्षेत्र को भी गंदा होने से बचाए ताकि सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘स्वच्छ भारत मिशन’ सफल हो सकें.
इतिहास
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की जयंती यानि 2 अक्टूबर 2014 को भारत को गंदगी मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है जिसका स्लोगन था ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के ‘स्वच्छ भारत’ सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार है ‘स्वच्छ भारत मुहीम’ आरम्भ की थी. जिसको सफल बनाने के लिए कई बड़ी हस्तियों सचिन तेंडुलकर, अनिल अंबानी, सलमान खान, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी ने स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के व्यक्तयों को स्वच्छता को कायम रखने से सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर देश को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था।
उद्देश्य
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत को गंदगी मुक्त बना साफ़-सुथरा करना है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गलियों, सड़कों एवं अपने आस-पास के क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा जैसे प्रकार की गंदगी होने से रोका एवं उन्हें साफ़-स्वच्छ रखना है. हर भारतीय व्यक्ति का कर्तव्य है की वह अपने घरों के अलावा सड़कों एवं गलियों को भी साफ़ रखें ताकि उन्हें ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफलता प्राप्त हो. घरों के कूड़े कचरे को गलियों एवं नालियों के सहारे बहाने से अच्छा है वह उसे कूड़े स्थान पर जाकर फेंके ताकि अपने आस पास गंदगी ना होने पाए और अपने आस-पास का क्षेत्र साफ़ एवं स्वच्छ रहें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 स्वतंत्रता दिवस में अपने भाषण में शौचालयों की जरुरत के बारे में भी विशेष बातें बताई. जिसे भारत का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौंच मुक्त (ओडीएफ) भारत रखा गया. खुले में शौंच मुक्त (ओडीएफ) अभियान का लक्ष्य काफी सफल रहा आज ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय की सुविधा हैं जिससे की महिलाओं बच्चो एवं सभी को खुले में शौंच की बजाए घरों में ही शौंच की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके कारण बहार गंदगी फैलने के बजाए गंदगी सिर्फ टेंकों में ही रहती है.
फायदे
अपने आस पास का क्षेत्र जितना अधिक साफ़-स्वच्छ रहेगा बिमारियों में कमी भी उतनी ही कम रहेगी. स्वच्छ भारत अभियान को हम जीता बढ़ावा देंगे उतना देश के विकास में भूमिका निभा पाएंगे. देश यदि अधिक साफ़-स्वच्छ रहेगा तो हमारा पर्यटन में भी बढ़ोत्तरी होगी क्यूंकि हर व्यक्ति साफ़-सुथरी जगहों पर ही घूमना पसंद करता है. हम सभी भारतियों का कर्तव्य है की सरकार की इस बड़ी मुहीम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में हम अपना पूर्ण योगदान दें और राष्ट्रपिता श्री महात्मा गाँधी जी के ‘स्वच्छ भारत’ सपने को पूरा करें.