शिक्षक पर निबन्ध – Essay On Teacher in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Teacher Essay – यहाँ पर आप शिक्षक पर निबन्ध (Essay On Teacher in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.
नीचे दिया गया शिक्षक निबंध हिंदी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयुक्त है।
शिक्षक पर निबंध
किसी भी व्यक्ति की सफलता में उसके गुरु (शिक्षक) की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षक वह व्यक्ति होता जो दुसरो को ज्ञान , योग्यता व् सफलता पाने का सही मार्ग प्राप्त कराने में मदद करता है, अनौपचारिक रूप से शिक्षक की भूमिका किसी के द्वारा भी निभाई जा सकती है|
एक शिक्षक अपने विधार्थी को सबसे उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराता एवं भविष्य को सफल एवं सुनहरा मार्ग दिखाने का आकार देता है| शिक्षक अपने विधार्थियों के जीवन को सफल बनाने में वो हर शिक्षा प्रदान करता है जिससे विधार्थी अपने जीवन को सही एवं सफलता के मार्ग पर ले जा सके.
शिक्षक बहुत समझदार व्यक्ति होता है जिसके पास शिक्षा का ज्ञान भण्डार होता है जो हर समय अपने विधार्थियों को प्रेरणा स्त्रोत जैसे ज्ञान देता है जिसका सही मतलब जीवन में सफलता हासिल करना है. शिक्षक अपने छात्रों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता और हर कठिन समस्याओं को हल करने के लिए सही ज्ञान देता हैं. शिक्षक ही अपने विधार्थियों को सही तरह से समझ सकता है क्यूंकि एक विधार्थी अपना अधिक समय विधालय एवं अपने अध्यापन के लिए शिक्षक को समय देता है.
शिक्षक अपने विधार्थियों की योग्यता के बारे में अधिक जानता है और अपने विधार्थियों को कभी नजरंदाज नहीं करता क्युकी वह विधार्थी के अँधेरे में एक मार्गदर्शक दीपक की तरह हमेशा खड़ा रहता है और पूरी तरह से हमारी शिक्षा में बुद्धि का आधार बनाता है। शिक्षक हमारी सफलता को आनंद और संतुष्टि से प्राप्त करता है और वह हमारी कमजोरी को अपनी ताकत में बदलने में हमारी बहुत मदद करता है.
हमारे सफल कैरियर बनाने के लिए हमारे शिक्षक हमें सही और सटीक सलाह देते है शिक्षक हमारे एकमात्र व्यक्ति होते है जो हमको विश्वास दिलाते है कि हम अपने जीवन में कुछ हासिल कर सकते हैं. शिक्षक अपने अनुभवों से हमारे जीवन को बेहतर तरीके से सफल बनाने और आगे बढ़ाने में हमारी मदद करता है शिक्षक हमे सिखाता है कि सफलता को अपने जीवन के माध्यम से बहुत सारे बलिदान की आवश्यकता होती है।
छात्र अपने अच्छे शिक्षकों को भूल सकता है परन्तु शिक्षक अपने अच्छे विधार्थियों को कभी नहीं भूलता अच्छे शिक्षकों का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहता है। राष्ट्र में महान नागरिकों को लाने में शिक्षक की बहुत प्रमुख भूमिका होती हैं महान शिक्षक अपने सभी छात्रों को अपने बच्चे के रूप में समझता है और वह यही मानता हैं की छात्र अपना जीवन कई तरीकों से बदल सकता है.
यदि हम शिक्षक को दुसरे पहलु में देखें तो हमारे माता-पिता हमारे पहले शिक्षक होते है जो हमारे व्यक्तित्व को सही आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. एक महान शिक्षक प्रतिभाशाली उत्साही शांत ईमानदार एवं ज़िम्मेदार व्यक्ति होता है.