योगा पर निबन्ध – Essay On Yoga in Hindi

Yoga Essay – यहाँ पर आप योगा पर निबन्ध (Essay On Yoga in Hindi) के सरल उदाहरण प्रकाशित किए गए है.

नीचे दिया गया योग निबंध हिंदी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयुक्त है।

योग पर निबंध

प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज योग करते आए हैं तथा योग हमें विरासत में मिली हुई हमारे पूर्वजों की देन है योग करने से मनुष्य के शरीर में फुर्ती आती है एवं मनुष्य सदा निरोग रहता है योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक तौर पर मजबूत होता है एवं इससे मनुष्य में अध्यात्म की शक्ति जागृत होती हैं योग साधना से मनुष्य बड़े-बड़े रोगो पर भी विजय पा सकता है. फिर चाहे वह किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक क्यों ना हो.

योग मनुष्य के शरीर के लिए अत्यंत लाभप्रद है तथा लाभप्रद के साथ साथ अति आवश्यक भी है जिस प्रकार मशीनों को सर्विसिंग की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी प्रकार सर्विसिंग की आवश्यकता मानव शरीर को भी पड़ती है और यह कार्य होता है योग से इससे मनुष्य के शरीर के सभी अंग अच्छी तरह से कार्य करते हैं एवं मनुष्य दीर्घायु होने के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक रूप से भी प्रबल हो जाता है तथा योग साधना से मनुष्य के सभी इंद्रियां एवं मन मनुष्य के अनुकूल हो जाते हैं.

जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में टेंशन डिप्रेशन शारीरिक दुर्बलता थकान कमजोरी एवं नई नई बीमारियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं और मनुष्य के ऊपर हावी होती जा रही हैं एवं बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण भी मानव शरीर को कई तरह की शारीरिक एवं मानसिक हानियां हो रही है अगर मनुष्य अपने जीवन में सभी से छुटकारा पाना चाहता है और सुखी एवं हर्षोल्लास जीवन यापन करना चाहता है तो उन्हें योग करना चाहिए एवं योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए.

Read Also...  गुरु नानक जयंती पर निबन्ध - Essay On Guru Nanak Jayanti in Hindi

भारतीय संस्कृति में देखा जाए तो योग एवं ध्यान करने का सबसे सही समय ब्रह्म मुहूर्त को माना गया है अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में नहीं कर पाते तो कोई बात नहीं लेकिन आपको इसे अपने दिनचर्या में शामिल करके 24 घंटे में एक आध घंटा अवश्य देना चाहिए इससे आप सदैव स्वस्थ रहेंगे एवं कभी भी बड़ी बीमारी में नहीं पढ़ेंगे इससे आपकी इम्यूनिटी तेज होगी और आपका याददाश्त भी बढ़ेगा एवं इससे आपको और भी बहुत तरह के लाभ है योग करने से आप दीर्घायु को प्राप्त होते हैं

लगातार योगाभ्यास से आप कई बड़ी बीमारियों को भी मात दे सकते हैं एवं योग करने से मनुष्य में एकाग्रता की एक अद्भुत शक्ति जागृत होती है और मनुष्य किसी भी वस्तु या कार्य में पूर्ण एकाग्रता अर्थात फोकस कर सकता है.

इन सभी बातों से आपको एक बात तो स्पष्ट हो गई होगी की निरोग और सुखी जीवन का दूसरा नाम योग है योग करने से आपको कई तरह के फायदे हैं तो योग को आप अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएं एवं अपने बच्चों को भी योगासन कराएं जिससे हमने अपने विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक लाभ होगा उन्हें चीजें ज्यादा जल्दी याद होगी एवं एकाग्रता बढ़ेगी जिससे वह जो चाहे वह हासिल कर सकते हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी भी योग में रुचि रख सकेगी और इस आधुनिकता भरी जिंदगी में सुखमय जीवन यापन कर सकेगी.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *