नासा के मंगल मिशन “मार्स 2020” के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

नासा के मंगल मिशन “मार्स 2020” के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य – Facts About NASA “Mars 2020” Mission

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में मंगल मिशन ‘मार्स 2020’ लांच किया है जिसके बार में हमें कुछ तथ्य प्रकशित किये है. इस अध्याय में आप पढेंगे की नासा का यह मिशन मंगल ग्रह पर किस उद्देश्य से गया है और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी है.

NASA Mission “Mars 2020″Facts Hindi – नासा के मंगल मिशन “मार्स 2020” के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  1. नासा ने यह मिशन भारत के समयानुसार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर लॉन्‍च किया गया, यह मिशन नासा के सबसे महत्‍वाकांक्षी मिशन में से एक है
  2. इस मिशन में अधिक समय समय तक चलने वाली इस परियोजना के अंतर्गत कार के आकार का रोवर बनाया गया है
  3. इस रोवर में कैमरा, माइक्रोफोन, ड्रिल और लेजर जैसे कई अन्य उपकरण लगाए गए है.
  4. इस मिशन के लिए तैयार किये गए रोवर को खासतौर पर प्राचीन माइक्रोबियल जीवन के खगोलीय सबूत की खोज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  5. इस रोवर का कार्य खासतौर पर प्राचीन जीवन के संकेतों की खोज करने के साथ-साथ पृथ्वी पर संभावित वापसी के लिए चट्टान और मिट्टी के नमूने इकठ्ठा करना है.
  6. इस मिशन के तहत मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना को देखते हुए जरूरी प्रयोग करते हुए लोटते समय ग्रह की मार्टियन चट्टान का टुकड़ा भी धरती पर लाया जायेगा.

  7.  

  8. इस मिशन के तहत लायी गए चट्टानों से वैज्ञानिक अध्ययन करके पता लगायेंगे की मंगल ग्रह पर भी कभी जीवन था या नहीं.
  9. इस कार के आकार में 25 कैमरों, 2 माइक्रोफोन, ड्रिल मशीन और लेजर उपकरण के साथ मंगल ग्रह के लिए रवाना किया गया है.
  10. मिशन आने वाले 7 महीने में 48 करोड़ किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए वर्ष 2021 के फरवरी महीने में मंगल पर पहुच जायेगा.
  11. प्लूटोनियम चालित 6 व्हील यानी पहियों रोवर मंगल ग्रह पर जमीन ड्रिलिंग का कार्य करेगा और टुकड़े इकट्ठे करेगा.
  12. अमेरिका ने इस मिशन पर करीब लगभग 8 अरब डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपये करने की घोषणा की है.
  13. इस मिशन के साथ अमेरिका एक मात्र देश बन गए है जिसने नौवीं बार मंगल ग्रह के लिए अभियान शुरु किया है.
  14. जबकि इससे पहले नासा द्वारा भेजे गए 8 मिशन सफल रहे है.
  15. साथ ही यह रोवर भविष्य के रोबोट और मनुष्‍य की खोजों के संबंध में टेक्‍नोलॉजी आदि का प्रदर्शन करेगा.
  16. हाल ही के दिनों में यूएई और चीन के बाद अमेरिका तीसरा देश बन गया है जिसमे मंगल ग्रह के लिए अपना उपग्रह भेजा है.
Read Also...  Gk Important Fact about of Mars (Mangal Grah) in Hindi for Competitive Exams
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *